/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/25/namaznoida-97.jpg)
खुले में नमाज पढ़ने से पुलिस ने किया मना (सांकेतिक चित्र)
नोएडा के सेक्टर 58 में पार्क में नमाज पढ़ने के लिए परमिशन देने से प्रशासन ने मना कर दिया है. इस पर प्रशासन का कहना है कि इससे पहले भी लोग खासकर आस-पास कंपनी में काम कर रहे लोग शुक्रवार को नमाज पढ़ने आते थे और चले जाते थे. इसके लिए कभी भी उन्हें किसी ने नहीं रोका लेकिन इस बार कंपनी में काम करने वाले कुछ कर्मचारियों ने मागं की है कि उन्हें लिखित में यह परमिशन दें कि हर शुक्रवार को वो सेक्टर 58 के पार्क में नमाज अदाएगी का कार्यक्रम कर सके. हालांकि प्रशासन ने लिखित परमीशन देने से इंकार कर दिया है.
दरअसल इस पर प्रशासन का कहना है कि कागजों पर किसी जगह को किसी धार्मिक आयोजन के लिए इस तरह की परमिशन देने का मतलब है कि एक नई परंपरा शुरू हो जाएगी. जो कि प्रशासन नहीं चाहता है. वो कागजों पर उस जगह को सिर्फ नमाज़ के लिए चिन्हित नहीं कर सकते है.
Ajay Pal,SSP,Noida: Few people had asked for permission for religious prayers in a park in Sec 58. In spite of no permission granted from city magistrate office people congregated.The companies in the area were informed about it.The info is not specific to any particular religion pic.twitter.com/qxv2ryoyqs
— ANI UP (@ANINewsUP) December 25, 2018
वहीं प्रशासन ने ये भी साफ किया कि पुलिस की तरफ से कंपनियों को कोई नोटिस नहीं दिया गया है बल्कि कंपनी में काम करने वाले उन कर्मचारियों को नोटिस दिया गया है जिन्होंने लिखित में परमिशन के लिए प्रार्थना पत्र (Application) दी थी. उन्हें यह कहा गया है कि आपको परमिशन नहीं मिली है इसलिए आप ऐसा कोई काम नहीं कर सकते इससे शांति व्यवस्था पर असर पड़े.
बता दें कि परमिशन मांगने वाले लोगों ने अपना निजी पता ना डाल कर कंपनी का ही पता डाला था इसलिए कंपनी में जाकर कर्मचारी के नाम का नोटिस दिया गया है ना कि कंपनी के नाम नोटिस गया है.
Source : News Nation Bureau