पार्क में नमाज पढ़ने पर नोएडा पुलिस ने लगाई रोक, लिखित मांग करने वालों को भेजा नोटिस

कंपनी में काम करने वाले कुछ कर्मचारियों ने मागं की है कि उन्हें लिखित में यह परमिशन दें कि हर शुक्रवार को वो सेक्टर 58 के पार्क में नमाज अदाएगी का कार्यक्रम कर सके.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
UP में सड़क पर 'नमाज' का 'हनुमान चालीसा' का पाठ कर किया विरोध

खुले में नमाज पढ़ने से पुलिस ने किया मना (सांकेतिक चित्र)

नोएडा के सेक्टर 58 में पार्क में नमाज पढ़ने के लिए परमिशन देने से प्रशासन ने मना कर दिया है. इस पर प्रशासन का कहना है कि इससे पहले भी लोग खासकर आस-पास कंपनी में काम कर रहे लोग शुक्रवार को नमाज पढ़ने आते थे और चले जाते थे. इसके लिए कभी भी उन्हें किसी ने नहीं रोका लेकिन इस बार कंपनी में काम करने वाले कुछ कर्मचारियों ने मागं की है कि उन्हें लिखित में यह परमिशन दें कि हर शुक्रवार को वो सेक्टर 58 के पार्क में नमाज अदाएगी का कार्यक्रम कर सके. हालांकि प्रशासन ने लिखित परमीशन देने से इंकार कर दिया है.

Advertisment

दरअसल इस पर प्रशासन का कहना है कि कागजों पर किसी जगह को किसी धार्मिक आयोजन के लिए इस तरह की परमिशन देने का मतलब है कि एक नई परंपरा शुरू हो जाएगी. जो कि प्रशासन नहीं चाहता है. वो कागजों पर उस जगह को सिर्फ नमाज़ के लिए चिन्हित नहीं कर सकते है.

वहीं प्रशासन ने ये भी साफ किया कि पुलिस की तरफ से कंपनियों को कोई नोटिस नहीं दिया गया है बल्कि कंपनी में काम करने वाले उन कर्मचारियों को नोटिस दिया गया है जिन्होंने लिखित में परमिशन के लिए प्रार्थना पत्र (Application) दी थी. उन्हें यह कहा गया है कि आपको परमिशन नहीं मिली है इसलिए आप ऐसा कोई काम नहीं कर सकते इससे शांति व्यवस्था पर असर पड़े.

और पढ़ें: अयोध्या में विवादित स्थल पर नमाज पढ़ने की मांग वाली याचिका खारिज, याचिकाकर्ता को लगा 5 लाख रुपये का जुर्माना

बता दें कि परमिशन मांगने वाले लोगों ने अपना निजी पता ना डाल कर कंपनी का ही पता डाला था इसलिए कंपनी में जाकर कर्मचारी के नाम का नोटिस दिया गया है ना कि कंपनी के नाम नोटिस गया है.

Source : News Nation Bureau

Namaz ban in noida Namaz Uttar Pradesh Friday namaz Noida Sector 58 Industrial Hub Noida Police
      
Advertisment