उत्तर प्रदेश : कोर्ट में लंबित चालानों का ऑनलाइन ऐप के माध्यम से भुगतान कर सकेंगे वाहन मालिक
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने जोधपुर में सेंट्रल जेल का किया निरीक्षण, महिला बंदियों का जाना हाल
उद्धव और राज ठाकरे मराठी मुद्दे पर दिखा रहे बनावटी चिंता : भाजपा विधायक अमित साटम
उद्धव और राज ठाकरे की संयुक्त रैली से 'महायुति' पर कोई असर नहीं : भाजपा सांसद मेधा कुलकर्णी
गुजरात में साइबर ठगी का खुलासा : 350 करोड़ की धोखाधड़ी, 14 राज्यों में शिकायतें दर्ज
ठाकरे ब्रदर्स के साथ आने से मुस्लिम समाज नाराज : संजय निरुपम
मिंत्रा ने कंटेंट-लेड कॉमर्स के अगले चरण को बढ़ावा देने लिए लॉन्च किया ग्लैमस्ट्रीम, इंगेजमेंट में 15 प्रतिशत की वृद्धि का लक्ष्य
उद्धव और राज ठाकरे के साथ आने से महायुति को कोई दिक्कत नहीं : भरत गोगावले
भाषा नफरत नहीं, प्रेम फैलाती है : कुमार विश्वास

UP: रायबरेली में 24 घंटे में हत्या का खुलासा, पत्नी और प्रेमी को किया गिरफ्तार

रायबरेली में शिवगढ़ थाना क्षेत्र के मलिन के पुरवा गांव में छह अप्रैल की रात को खेतों में गोली मारकर की गई हत्या का खुलासा हो गया. 

रायबरेली में शिवगढ़ थाना क्षेत्र के मलिन के पुरवा गांव में छह अप्रैल की रात को खेतों में गोली मारकर की गई हत्या का खुलासा हो गया. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
crime

crime

रायबरेली में शिवगढ़ थाना क्षेत्र के मलिन के पुरवा गांव में 6 अप्रैल की रात को खेतों में गोली मारकर की गई हत्या का खुलासा पुलिस ने 24 घंटे में कर दिया. बताया जा रहा है कि ससुराल आये पूर्व बीडीसी सदस्य मनीष सैनी की हत्या कर दी गई. मृतक मनीष सैनी की पत्नी और उसके प्रेमी को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गयाहै.  बताया जा रहा है कि 6 अप्रैल को पत्नी रूबी ने मायके शिवगढ़ थाना छेत्र के मलिन का पुरवा में जागरण के  दौरान आयोजित भंडारे के निमंत्रण में पहले अपने पति मनीष सैनी को उसके गांव महराजगंज थाना छेत्र के गरीब का पुरवा से बुलाया था. उसके बाद शाम को अपने प्रेमी सुनील कोरी को मायके में बुला लिया. बहाने से पति मनीष सैनी को गांव के बाहर गेहूं के खेत में पत्नी रूबी बुलाकर ले गई. यहां पहले से मौजूद सुनील कोरी से गोली मारकर हत्या कर दी.

Advertisment

रात भर खोजबीन करती रही पुलिस 

गांव में कार्यक्रम में लाउडस्पीकर चल रहे थे, जिसके चलते आवाज भी किसी को सुनाई नहीं दी. वापस लौट कर  घर पहुंची और उसके बाद खुद अपने पति मनीष सैनी की रात भर खोजबीन करती रही. सुबह जब लोगों ने खेतों में खून से लतपथ शव देखा तो पुलिस को सूचना दी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. काफी देर तक कोई पहचान नहीं पा रहा था. बाद में पता चला कि यह शव मनीष सैनी का ही है.

निर्मम तरीके से हत्या की गई

सूचना पाकर पत्नी रूबी भी मौके पर पहुंच गई देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. हर कोई यही कह रहा था कि आखिर किसने और क्यों ससुराल आए मनीष सैनी की हत्या की है. पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया शुरुआती दौर में जिस तरीके से सर पर और गले पर गहरे निशान थे, जिसे देखकर साफ जाहिर हो रहा था कि मनीष की निर्मम तरीके से हत्या की गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मनीष की गोली मारकर हत्या की गई 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि मनीष की गोली मारकर हत्या की गई है. पुलिस भी शुरुआती दौर में कुछ समझ नहीं पा रही थी लेकिन कहते हैं कि गुनाह चाहे जैसा हो खुल ही जाता है. पुलिस पूरे मामले को लेकर गंभीर थी. पुलिस ने अपना जाल बिछाया तो गांव के ही कुछ लोगों ने पत्नी रूबी के प्रेम प्रसंग की चर्चा कर दी और जानकारी मिली कि कुछ दिन पूर्व पत्नी रूबी को ससुराल महाराजगंज थाना क्षेत्र के गरीब के पुरवा में खेतो में प्रेमी सुनील कोरी के साथ अवैध संबंध बनाते मनीष ने देख लिया था. 

पिस्तौल को भी बरामद कर लिया

इसके बाद काफी विवाद हुआ था इसी विवाद के बाद पत्नी रूबी और उसके प्रेमी सुनील ने हत्याकांड की कहानी बनाई बिहार से पिस्टल मंगवा लिया था धीरे-धीरे कई दिन बीत गए तो मायके चली आई रूबी से बातचीत करना मनीष ने शुरू कर दिया था क्योंकि मनीष के 9 साल का बेटा एक 6 साल की बेटी और एक 4 साल की बेटी थी और जब बात करना शुरू कर दिया तो पत्नी रूबी ने मायके में आयोजित किए गए जागरण और भंडारे मैं आने के लिए मुकेश को बुला लिया और उसके बाद फिर घटना कांड को अंजाम दिया. पुलिस ने अब पत्नी रूबी और उसके प्रेमी सुनील कोरी को हिरासत में लेकर पूरे घटनाक्रम की पूछताछ की घटना में इस्तेमाल की गई. पिस्तौल को भी बरामद कर लिया और अब दोनों को घटना के 24 घंटे के अंदर जेल की सलाखों में पहुंचा दिया.

Crime up Crime news Murder UP crime
      
Advertisment