यूपी पुलिस के खौफ से 3000 से ज्यादा अपराधियों ने किया आत्म समर्पण, 1500 से अधिक ईनामी बदमाश

यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने दावा किया है कि पिछले कुछ समय में 3000 से ज्यादा अपराधियों ने आत्म समर्पण किया है जिसमें 1500 से अधिक ईनामी बदमाश है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
यूपी पुलिस के खौफ से 3000 से ज्यादा अपराधियों ने किया आत्म समर्पण, 1500 से अधिक ईनामी बदमाश

यूपी डीजीपी ओपी सिंह

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के आने के बाद लोगों की नज़र इस बात पर लगी हुई थी कि क्या राज्य में पुलिस और कानून व्यवस्था के हालात में कोई बदलाव आएगा।

Advertisment

यूपी के डीजीपी की मानें तो उत्तर प्रदेश में हालात बदल रहे हैं।

मंगलवार को यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने इस बार में दावा करते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों में 3000 से ज्यादा अपराधियों ने आत्मसमर्पण किया है जिनमें से 1500 ऐसे बदमाश हैं जिनपर पुलिस ने ईनाम रखा था।

डीजीपी ओपी सिंह ने कहा,' पिछले 10 महीनों में 3000 से अधिक अपराधियों ने अपनी जमानत रद्द करवा न्यायालय में आत्म समर्पण किया है। इनमें 1500 से अधिक इनामी बदमाश हैं।'

उन्होंने कहा, 'अपराधियों में खौफ़ और यूपी में सुरक्षा की स्थिति इसी बात से पता लगाई जा सकती है। लोगों का पुलिस के प्रति भरोसा बढ़ रहा है।'

गौरतलब है कि यूपी में योगी सरकार आने के बाद से पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की संख्या में इजाफा हो गया है।

यह भी पढ़ें: पीएनबी घोटालाः रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा- कांग्रेस के कार्यकाल में शुरू हुई थी गड़बड़ी

एंकाउटर का डर अपराधियों में इस कदर बढ़ गया है कि वो अपनी जमानत रद्द करवा रहे हैं।

Source : News Nation Bureau

Up Dgp Op Singh up-police UP criminals
      
Advertisment