यूपीः आगरा में बंदरों का आतंक, व्यापारी का डेढ़ लाख रुपये से भरा बैग लेकर फरार

आगरा में एक अजीबो-गरीब खबर सामने आई है। मंगलवार को बैंक में बंदर एक व्यापारी का करीब डेढ़ लाख रुपये से भरा बैग छीनकर भाग गए।

आगरा में एक अजीबो-गरीब खबर सामने आई है। मंगलवार को बैंक में बंदर एक व्यापारी का करीब डेढ़ लाख रुपये से भरा बैग छीनकर भाग गए।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
यूपीः आगरा में बंदरों का आतंक, व्यापारी का डेढ़ लाख रुपये से भरा बैग लेकर फरार

आगरा में एक अजीबो-गरीब खबर सामने आई है। मंगलवार को बैंक में बंदर एक व्यापारी का करीब डेढ़ लाख रुपये से भरा बैग छीनकर भाग गए। बंदरों का दिन भर पीछा करने के बावजूद बंदर को पकड़ नहीं सका और बाद में व्यापारी को थककर खाली हाथ ही घर वापिस जाना पड़ा।

Advertisment

खबर के मुताबिक, नाई की मंडी के हलका मदन निवासी सर्राफ विजय बंसल मंगलवार को बेटी नैंसी के साथ बैंक में एक लाख 40 हजार रुपये जमा कराने गए थे। उनका खाता धाकरन चौराहे पर नाथ कॉम्प्लेक्स स्थित एक बैंक में है। रुपये से भरा थैला नैंसी के हाथ में था।

नाथ कॉम्पलेक्स के फर्स्ट फ्लोर पर बैंक की सीढ़ी चढ़ते समय वहां तीन-चार बंदर मौजूद थे। बंदरों ने घुड़की देते हुए नैंसी के हाथ से झपट्टा मारकर बैग छीन लिया। इस हमले से नैंसी बुरी तरह घबरा गई। वह और उसके पिता चीखने लगे।

शोर सुनकर बैंक के गार्ड वहां आ गए, लेकिन तब तक बंदरों का झुंड चौथी मंजिल पर पहुंच गया। बंदरों को खाने के सामान का लालच देने पर बंदरों ने सौ-सौ के नोटों की छह गड्डियां निकालकर फेंक दीं।

इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को बुलाया। पुलिस के आने के बाद बंदरों ने लुका-छिपी शुरू कर दी और पुलिस कर्मियों को दो हजार के नोट की गड्डियां दिखाकर पूरी इमारत में दौड़ाते रहे।

पुलिस और व्यापारी दौड़ते-दौड़ते बुरी तरह थक गए। लेकिन तमाम लालच देने के बावजूद बंदरों ने नोटों से भरा बैग नहीं लौटाया और एक लाख चालीस हजार रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए।

लुटा व्यापारी सिर धुनता हुआ पूरे नाई की मंडी क्षेत्र में अपना बैग तलाशता रहा। जब वह बंदरों को नहीं पकड़ सका तो अपनी बेटी के साथ घर लौट आया।

और पढ़ेंः पेट्रोल 60 और डीजल 56 पैसे हुआ सस्ता, कर्टनाटक चुनाव के बाद पहली बार घटा दाम

Source : News Nation Bureau

Bank agra Monkey terror Monkey snatched cash bag nayi ki mandi
      
Advertisment