यूपी : 6 साल के भतीजे की हत्या के मामले में नाबालिग हिरासत में

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में अपने छह वर्षीय भतीजे के अपहरण और हत्या के मामले में 14 साल के एक लड़के को हिरासत में लिया गया है.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
यूपी: 6 साल के मासूम की हत्या

यूपी: 6 साल के मासूम की हत्या( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में अपने छह वर्षीय भतीजे के अपहरण और हत्या के मामले में 14 साल के एक लड़के को हिरासत में लिया गया है. नाबालिग आरोपी ने अपने भतीजे का अपहरण और हत्या करना कबूल किया है. उसने ये भी कहा है कि उसने पीड़ित परिवार से 50 लाख की फिरौती मांगने के लिए एक पत्र भी लिखा था.

Advertisment

पूछताछ के दौरान, लड़के ने पुलिस को बताया कि पीड़ित के माता-पिता उसे 'चोर' कहते थे और जब भी वह उनके बारे में शिकायत करता था, तो वे उसे डांटते थे. नाबालिग लड़के को पकड़ लिया गया है और उसे शेल्टर होम में भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें: कर्नल ने दोस्त की रशियन मूल की पत्नी से किया रेप! केस दर्ज

गौरतलब है कि 9 दिसंबर को महराजगंज जिले के बांसपार गांव के रहने वाले दीपक गुप्ता के बेटे का अपहरण कर लिया गया था और परिवार से 50 लाख की फिरौती की मांग की गई थी.

पुलिस ने जांच शुरू की और 14 साल के लड़के के फिरौती मांगने वाले पत्र से उसकी हैंडराइटिंग का मिलान किया, जिसके बाद पुलिस को उस लड़के पर संदेह हुआ.

Source : IANS

उत्तर प्रदेश क्राइम न्यूज इन हिंदी child Kidnapping नाबालिग Uttar Pradesh Crime News In Hindi Minor बच्चे की हत्या
      
Advertisment