/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/28/31-e792cc70-36eb-43a0-8e44-a314d98cc248.jpg)
राज्यमंत्री मोहसिन रजा की टकराई कार (फाइल फोटो)
सीतापुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग-24 पर अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मोहसिन रजा की कार एक मवेशी से टकरा गई जिससे राज्मंत्री के सीने और गले में चोट लग गई।
खबर के मुताबिक, राज्यमंत्री मोहसिन रजा सोमवार को लखीमपुर खीरी जनपद दौरे पर गए थे। लखीमपुर के धौरहरा में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी जनसभा कर राज्यमंत्री सड़क मार्ग से वापस लखनऊ जा रहे थे।
रास्ते में सीतापुर-लखनऊ हाईवे पर कमलापुर थाना इलाके के सुरैचा के पास मंत्री की कार एक सांड से टकरा गई। हादसे में किसी के चेहरे पर शीशा लगा है, किसी के हाथ में मामूली चोट है।
मंत्री मोहसिन रजा के सीने और गर्दन में चोट बताई जा रही है। हालांकि, हादसे के बाद मंत्री का काफिला लखनऊ रवाना हो गया। लखनऊ पहुंचने के बाद मंत्री को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
और पढ़ेंः उत्तर प्रदेश: हाईवे पर खड़ी ट्रक से टकराई यात्रियों से भरी बस, हादसे में 3 की मौत
Source : News Nation Bureau