मेरठ में बाइक सवार चार युवकों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

हादसे के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया. परतापुर थाना पुलिस के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब गगोल रोड पर एक ही बाइक पर सवार होकर हापुड़ की तरफ जा रहे चार युवकों को विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे एक कैंटर ने टक्कर मार दी.

हादसे के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया. परतापुर थाना पुलिस के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब गगोल रोड पर एक ही बाइक पर सवार होकर हापुड़ की तरफ जा रहे चार युवकों को विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे एक कैंटर ने टक्कर मार दी.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
पंचायत ने सुनाया फरमान : अगर शराब पीकर हुई मौत तो अंतिम संस्‍कार में नहीं पहुंचेगा कोई

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की घटना

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के परतापुर थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक सड़क हादसे में पल्सर बाइक पर सवार चार युवकों की मौत हो गई. हादसे के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया. परतापुर थाना पुलिस के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब गगोल रोड पर एक ही बाइक पर सवार होकर हापुड़ की तरफ जा रहे चार युवकों को विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे एक कैंटर ने टक्कर मार दी. घटना में चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.

Advertisment

यह भी पढ़ें- UP में सड़क पर 'नमाज' का 'हनुमान चालीसा' का पाठ कर किया विरोध

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां तीन युवकों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि चौथे युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. हादसे के कारण काफी देर तक गगोल रोड पर यातायात जाम रहा. पुलिस द्वारा मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच की जा रही है.

Source : PTI

Road Accident death in road accident Pulsar bike Uttar Pradesh Paratapur police station meerut
Advertisment