विक्की कौशल ने पत्नी कैटरीना कैफ को किया बर्थडे विश, अनसीन फोटोज शेयर कर ऐसे लुटाया प्यार
बर्थडे स्पेशल : पिता का सपना पूरा करने की चाहत, भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स में जिता चुकीं मेडल
Cabinet Meeting: पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय केबिनेट की बैठक, इन प्रोजेक्ट्स को दी मंजूरी
लोकतंत्र पर आस्था रखने वाले दल एनडीए का साथ छोड़ेंगे : प्रमोद तिवारी
भारत के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट खेलकर 'एशेज' में जगह पक्की करना चाहते हैं जोफ्रा आर्चर
IND vs ENG: केएल राहुल ने लॉर्ड्स टेस्ट की हार पर किया खास पोस्ट, लिखा मोटिवेशनल कैप्शन
'मैंने कई बार अपनी पत्नी को ठेस पहुंचाई', अनुपम खेर ने किरण खेर संग अपनी शादी को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा
झारखंड में स्वास्थ्य सेवा की बदहाली पर बाबूलाल का हेमंत सरकार पर हमला
बिहार में पप्पू यादव के साथ आने से महागठबंधन को होगा फायदा : मुकेश सहनी

मथुरा: नंदबाबा मंदिर में कुछ युवकों ने धोखे से पढ़ी नमाज, मामला दर्ज

उत्तर प्रदेश के नंदगांव से नंदबाबा मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मंदिर सेवायतों को गुमराह कर के मंदिर परिसर में धोखे से नमाज अदा की गई थी. 

उत्तर प्रदेश के नंदगांव से नंदबाबा मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मंदिर सेवायतों को गुमराह कर के मंदिर परिसर में धोखे से नमाज अदा की गई थी. 

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
namaz viral pic

मंदिर परिसर में पढ़ा नमाज( Photo Credit : वायरल तस्वीर)

उत्तर प्रदेश के नंदगांव से नंदबाबा मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने का मामला सामने आया है. मंदिर के सेवायत कान्हा गोस्वामी ने  फैसल खान, मोहम्मद चांद, नीलेश और आलोक नाम के युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. धारा 153-A, 295 ,505, के तहत बरसाना थाने में FIR दर्ज की गई है. इन सभी युवकों पर मंदिर की मर्यादा का उल्लंघन और हिंदू समाज के लोगों की भावनाओं को आहत पहुंचाने का आरोप लगाया गया है.

Advertisment

और पढ़ें: 'कांग्रेस ने राम और कृष्ण में किया भेद', पूजास्थल कानून को चुनौती

वहीं बताया जा रहा है कि मंदिर सेवायतों को गुमराह कर के मंदिर परिसर में धोखे से नमाज अदा की गई थी. मंदिर के सेवायत कान्हा गोस्वामी के मुताबिक, उन्होंने नमाज अदा करने की कोई अनुमति नहीं दी थी. हालांकि इन लड़कों से उनकी बातचीत जरूर हुई थी. नमाज धोखे से पढ़ी गई है.

एसएसपी गौरव ग्रोवर ने इस पूरे मामले की जांच खुफिया विभाग को भी सौंपी है. मंदिर में नमाज पढ़ने और उसकी फोटो, वीडियो वायरल करने के पीछे सभी युवकों का क्या इरादा था इसकी भी जांच की जा रही है.

खबरों के मुताबिक, दिल्ली के संस्था खुदाई खिदमतगार के सदस्य फैजल खान और मोहम्मद चांद गांधीवादी कार्यकर्ता निलेश गुप्ता और आलोक रत्न के साथ नंदगांव के नंदबाबा मंदिर पहुंचे थे, जहां उन्होंने दोपहर के समय नमाज अदा की. इसके बाद मंदिर में नमाज की फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. फोटो वायरल होने के बाद हिंदू समाज, मंदिर प्रशासन और हिंदू सगठनों में गुस्से का माहौल है.

यहां देंखें वीडियो-

Uttar Pradesh यूपी muslim Nandgaon hindu mathura हिंदू-मुस्लिम Namaz नमाज मथुरा नंद बाबा मंदिर Namaz In Temple मंदिर में नमाज Nandbaba Temple नंदगांव
      
Advertisment