/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/30/16-teaseller.jpg)
चाय दुकानदार
यूपी में अवैध बूचड़खाने बंद किये जाने की वजह से कई मीट दुकानदार अब चाय की दुकान चला रहे हैं। योगी आदित्यनाथ ने सीएम बनते ही सबसे पहले राज्य में अवैध बूचड़खाने को बंद करने की मुहिम शुरु की। लेकिन राज्य में रह रहे लोगों की माने तो कई लाइसेंस लेकर चला रहे बूचड़खाने के मालिकों को भी इसका खामियाज़ा भुगतना पड़ रहा है।
इस फैसले की वजह से यूपी के मुजफ्फरनगर में रह रहे तीन मीट दुकानदारों को अब चाय दुकान चलानी पड़ रही है। इनके पास मीट दुकान चलाने के लिए लाइसेंस भी था लेकिन उसे बंद करवा दिया गया।
मुजफ्फरनगर के रहने वाले नज़ाकत कहते हैं, 'मेरे पास दुकान चलाने के लिए बाकायदा लाइसेंस था, लेकिन फिर भी जबरन बंद करा दिया गया। मैं अब चाय बेचने को मजबूर हूं।'
My meat shop has been forcefully closed even when I had proper license, forced to sell tea now: Nazakat, Muzaffarnagar resident pic.twitter.com/oLT6CMOn5k
— ANI UP (@ANINewsUP) March 30, 2017
यूपी में बूचड़खाने बंद किये जाने के बाद अब झारखंड में भी ऐसी मुहिम चलायी जा रही है। इसके अलावा कई और बीजेपी शासित राज्यों में भी इस तरह का निर्णय लिया जाना बाकी है।
ये भी पढ़ें- अरुण जेटली लोकसाभा में पेश करेंगे फाइनेंस बिल 2017
Source : News Nation Bureau