/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/04/up-news-1-91.jpg)
up news( Photo Credit : social media)
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक 35 साल के युवक की बिजली का झटक लगने से मौत हो गई. बता दें कि, हादसे के वक्त युवक अपने रिश्तेदार के घर में दाखिल हो रहा था. उसके हाथ में एक बांस की डंडा भी मौजूद थी, जिसे वह गलती से ओवरहेड बिजली लाइन को छुआ देता है. इससे उसे जोरदार झटका लगता है और उसकी मौके पर ही मौत हो जाती है. घटना की शुरुआती तफ्तीश में युवक की पहचान देवेन्द्र के तौर पर हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार, देवेन्द्र बुधवार शाम मंदिर के लिए झंडा ले जाने के लिए एक लंबा बांस का डंडा अपने हाथ में पकड़े अपने चाचा के घर के आंगन में दाखिल होता है. संभवतः हाल ही में हुई बारिश के कारण बांस का डंडा गीला था, इस बात से अनजान वह जैसे ही घर के आंगन में पहुंचता है, डंडा ऊपर से गुजर रही 33KV बिजली लाइन से चिपक जाता है, जिससे देवेन्द्र को एक जोरदार झटका लगता है और वो मौके पर ही दम तौड़ देता है.
चश्मदीदों ने क्या बताया...
मामले के बारे में बात करते हुए परिवार के एक सदस्य ने बताया कि, "हर कोई पूजा की तैयारी में व्यस्त था. इससे पहले कि कोई कुछ कर पाता, देवेन्द्र को करंट लग गया. यह सब बहुत तेजी से हुआ."
घटना के फौरन बाद, देवेन्द्र को जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
कैमरे में कैद हुआ खौफनाक मंजर...
अब सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ ये भयानक मंजर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में आप साफ देख सकते हैं, किस तरह से देवेन्द्र बिजली लाइन छूने के कुछ सेकंड के भीतर ही गिर जाता है. फिलहाल परिवार में शोक की लहर है, हर कोई इस घटना से हैरान है.
The guest who came home died in 22 seconds due to electrocution, the house of happiness turned into mourning.#ManDies#Mahuba#UP#Electrocutionpic.twitter.com/f4YiCeI1la
— The Munsif Daily (@munsifdigital) July 3, 2024
पीड़ित परिवार ने घरों के पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं. पुलिस का कहना है कि, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच जारी है.
Source : News Nation Bureau