यूपी में घटी मदरसों की छुट्टियां, दशहरा, दिवाली पर रहेगा बंद

उत्तर प्रदेश में मदरसों ने छुट्टियों में कटौती की है। हालांकि दशहरा, दीवाली और रक्षाबंधन जैसे त्योहारों पर मदरसे बंद रहेंगे। यह आदेश मदरसा बोर्ड ने जारी किया है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
यूपी में घटी मदरसों की छुट्टियां, दशहरा, दिवाली पर रहेगा बंद

यूपी में घटी मदरसों की छुट्टियां, दशहरा, दिवाली पर रहेगा बंद (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश में मदरसों ने छुट्टियों में कटौती की है। हालांकि दशहरा, दीवाली और रक्षाबंधन जैसे त्योहारों पर मदरसे बंद रहेंगे। यह आदेश मदरसा बोर्ड ने जारी किया है। मदरसा बोर्ड ने सालाना 92 की जगह छुट्टियों को घटाकर अब 86 दिन कर दिया है।

Advertisment

वहीं, मदरसों की ओर से दी जाने वाली 10 दिनों की छुट्टी को 4 दिन किया गया है। बता दें कि मदरसे अपनी ओर से मुस्लिम त्यौहारों जैसे मुहर्रम आदि पर 10 दिन का अवकाश घोषित कर सकते थे।

हालांकि मदरसा बोर्ड ने ऐसा नहीं किया गया है। इसके अलावा दशहरा, दीपावली, महानवमी, बुद्ध पूर्णिमा, रक्षाबंधन, महावीर जयंती के अवकाश जोड़े गए मदरसों की छुट्टियों में।
रमज़ान और ईद के सालाना अवकाश 46 के बजाय 42 दिन किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: जब नाराज फेसबुक यूजर ने बिग बी से कहा-पैसा सब कुछ नहीं, ट्विटर पर मिला ये जवाब

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

Madrasa board Uttar Pradesh Madrasa
      
Advertisment