UP Board: सिस्टम की सुस्ती से 1022 स्कूलों की मान्यता अधर में लटकी

उत्तर प्रदेश में 1022 स्कूलों की मान्यता अधर में लटकी हुई है. यूपी बोर्ड ने जनवरी में ही स्क्रीनिंग के बाद मान्यता का प्रस्ताव शासन को भेज दिया था. लेकिन 6 माह की मंजूरी के बाद भी मान्यता नहीं मिली है.

उत्तर प्रदेश में 1022 स्कूलों की मान्यता अधर में लटकी हुई है. यूपी बोर्ड ने जनवरी में ही स्क्रीनिंग के बाद मान्यता का प्रस्ताव शासन को भेज दिया था. लेकिन 6 माह की मंजूरी के बाद भी मान्यता नहीं मिली है.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
UP Board: सिस्टम की सुस्ती से 1022 स्कूलों की मान्यता अधर में लटकी

प्रतीकात्मक फोटो

उत्तर प्रदेश में 1022 स्कूलों की मान्यता अधर में लटकी हुई है. यूपी बोर्ड ने जनवरी में ही स्क्रीनिंग के बाद मान्यता का प्रस्ताव शासन को भेज दिया था. लेकिन 6 माह की मंजूरी के बाद भी मान्यता नहीं मिली है. इसके कारण आवेदन करने वाले स्कूलों को परेशानी हो रही है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- उत्तर भारत में भारी बारिश की चेतावनी, उत्तर प्रदेश के इन जिलों में हाई अलर्ट

इन स्कूलों के बच्चे 2022 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे. नियम के मुताबिक एक अप्रैल 2019 को सत्र शुरू होने के पहले ही मान्यता का आदेश जारी हो जाना चाहिए था. लेकिन स्कूल खुले 3 महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है फिर भी मान्यता नहीं मिली हैं.

यह भी पढ़ें- योगी सरकार ने मॉब लिंचिंग पर लिया बड़ा फैसला, देवबंदी उलेमाओं ने किया स्वगत

पहले 10 मार्च को लोकसभा चुनाव की घोषणा होने और आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण मान्यता फंसी थी. उसके बाद दो बार आपत्तियां भेजी गईं. आपत्तियों का निस्तारण हुए 10 दिन से ज्यादा हो गए हैं लेकिन शासन की सुस्ती से कोई निर्णय नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव में इन कारणों से राहुल गांधी ने गंवाई थी अमेठी सीट, आज करेंगे समीक्षा

हालांकि 2019-20 सत्र के लिए अभी 5 अगस्त तक प्रवेश होगा. नए कॉलेजों को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की मान्यता देने के साथ ही इंटरमीडिएट स्तर पर नए विषयों को मान्यता देने के लिए बोर्ड मुख्यालय में 7 से 9 जनवरी तक मानयता समिति में बैठक की गई थी.

यह भी पढ़ें- लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे बनता जा रहा है 'मौत का Expressway'

प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, गोरखपुर व बरेली क्षेत्रीय कार्यालयों के जिलों से करीब 4 हजार आवेदन प्राप्त हुए थे. स्क्रीनिंग के बाद 1022 को ही मान्यता के लिए योग्य माना गया. 2023 की बोर्ड परीक्षा के लिए मान्यता के ऑनलाइन आवेदन चल रहे हैं. माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर 15 जुलाई तक बिना लेट फीस और फिर 31 जुलाई के बाद लेट फीस के साथ आवेदन किया जा सकता है.

HIGHLIGHTS

  • तीन महीने पहले भेजा गया था प्रस्ताव
  • तीन बार हो चुका आपत्तियों का निस्तारण
  • 4 हजार आवेदनों में से 1022 को योग्य माना गया
Prayagraj Upmsp up msp news uttar-pradesh-news Madhyamik siksha parishad
Advertisment