उत्तर प्रदेश में कड़ी धूप से तापमान में हुई वृद्धि लेकिन गर्मी का अहसास कम

हलांकि वायु में आद्र्रता के कारण अभी गर्मी का अहसास कम है. मौसम विभाग ने अभी अगले तीन-चार दिन मौसम साफ रहने की उम्मीद जताई है.

हलांकि वायु में आद्र्रता के कारण अभी गर्मी का अहसास कम है. मौसम विभाग ने अभी अगले तीन-चार दिन मौसम साफ रहने की उम्मीद जताई है.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
उत्तर प्रदेश में कड़ी धूप से तापमान में हुई वृद्धि लेकिन गर्मी का अहसास कम

कड़ी धूप निकलने से तापमान में बढ़ोतरी हुई है.( Photo Credit : (फाइल फोटो))

उत्तर प्रदेश की राजधानी और आस-पास के इलाकों में कड़ी धूप निकलने से तापमान में बढ़ोतरी हुई है. हलांकि वायु में आद्र्रता के कारण अभी गर्मी का अहसास कम है. मौसम विभाग ने अभी अगले तीन-चार दिन मौसम साफ रहने की उम्मीद जताई है. शनिवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी पश्चिमी हवाएं चलना शुरू हुईं हैं, जिससे नमी में कमी आई है. इस कारण तीन चार दिन तक मौसम साफ रहेगा.

Advertisment

वहीं दूसरी ओर पूर्वी भारत की ओर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र इस प्रणाली से एक ट्रफ रेखा गंगीय पश्चिम बंगाल के आसपास से होते हुए तटीय आंध्र प्रदेश तक तक फैली हुई है, इस कारण खासकर पूर्वी उत्तर प्रदेश में बदली के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान जारी, 10621 प्रत्याशी मैदान में

शनिवार को आगरा का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस, कानपुर का 24 डिग्री, बहराइच 23 डिग्री, फैजाबाद का 22 डिग्री, मेरठ का 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शुक्रवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 24.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Source : News Nation Bureau

Uttar Pradesh UP Heat sun heat Up Temprature
      
Advertisment