logo-image

यूपी: वायु प्रदूषण का असर, लखनऊ में शादी-समारोह में पटाखों पर लगी रोक, ज़िलाधिकारी ने जारी किए निर्देश

प्रदूषण के चलते यूपी के लखनऊ में ज़िलाधिकारी ने शादियों और अन्य कार्यक्रमों के दौरान पटाखे छुड़ाने पर बैन लगा दिया है।

Updated on: 16 Nov 2017, 11:15 PM

नई दिल्ली:

प्रदूषण के चलते यूपी के लखनऊ में ज़िलाधिकारी ने शादियों और अन्य कार्यक्रमों के दौरान पटाखे छुड़ाने पर बैन लगा दिया है। जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने इसके लिए निर्देश जारी कर दिए है। यह निर्देश गुरुवार (16 नवंबर) से लेकर 15 जनवरी 2018 तक के लिए लागू रहेंगे।

जिलाधिकारी ने यह निर्देश वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए जारी किए गए हैं। इसके साथ ही जिला प्रशासन इस बारे में लोगों को जागरुक करने के लिए वाहनों पर माइक पर लोगों को संदेश देगा और पटाखे न इस्तेमाल करने की अपील भी करेगा।

वायु प्रदूषण पर सीएम योगी आदित्यनाथ की सख़्ती के बाद विभाग ने हरकत में आते हुए यह कदम उठाया है। इसके अलावा लखनऊ प्रशासन बढ़ते वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए जुट गया है और हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

सीएम योगी बोले- सबको पता है बातचीत का क्या होगा हश्र

आतिशबाज़ी पर लगाम लगे और लोग इस आदेश का पालन करें इसके लिए प्रशासन ने धारा 144 भी लागू कर दी है।

बता दें कि दिल्ली एनसीआर समेत उत्तरी भारत में वायु प्रदूषण का बढ़ता स्तर लगातार चिंताजनक बना हुआ है। इस मुद्दे पर राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) में भी सुनवाई जारी है और कोर्ट राज्य सरकारों को कटघरे में खड़ा कर चुका है।

यह भी पढ़ें: 'टाइगर जिंदा है' का पैक-अप, सलमान खान ने शेयर किया 'रेस 3' का फर्स्ट लुक

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें