New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/04/35-lucknow.jpg)
लखनऊ जिला अदालत में लिफ्ट गिरने से 12 लोग घायल
लखनऊ के वजीरगंज स्थित जिला अदालत में एक लिफ्ट के गिरने से 12 लोग घायल हो गये हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भारती कराया गया है. घायलों की स्थति अभी गंभीर बनी हुई है।
Advertisment
अभी इस घटना के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस अभी इस घटना की जांच में जुटी हुई है।
Lucknow: Lift in District Court Wazirganj collapsed, injuring more than 12. pic.twitter.com/8toeCs9Ond
— ANI UP (@ANINewsUP) September 4, 2017
गौरतलब है कि सोमवार का दिन होने की वजह से जिला अदालत में रोज से थोड़ी ज़्यादा भीड़ थी, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार क्षमता से अधिक लोगों के लिफ्ट में चढ़ जाने से ये हादसा हुआ। अभी तक इस मुद्दे पर कोई भी अधिकारिक बयान नहीं आया है।
Source : News Nation Bureau