उत्तर प्रदेश: निवेश की संभावनाओं को लेकर बिड़ला ने सीएम योगी से की मुलाकात

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उप्र में निवेश की संभावनाओं को लेकर मंगलवार को अपने आवास पर प्रसिद्ध उद्योगपति एवं आदित्य बिरला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला से मुलाकात की।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उप्र में निवेश की संभावनाओं को लेकर मंगलवार को अपने आवास पर प्रसिद्ध उद्योगपति एवं आदित्य बिरला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला से मुलाकात की।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
उत्तर प्रदेश: निवेश की संभावनाओं को लेकर बिड़ला ने सीएम योगी से की मुलाकात

निवेश की संभावनाओं को लेकर बिड़ला ने योगी से की मुलाकात

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उप्र में निवेश की संभावनाओं को लेकर मंगलवार को अपने आवास पर प्रसिद्ध उद्योगपति एवं आदित्य बिरला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला से मुलाकात की।

Advertisment

इस अवसर पर प्रदेश में निवेश की संभावनाओं के संबंध में विचार-विमर्श किया गया। मुख्यमंत्री ने बातचीत के दौरान कहा कि उद्यमों की स्थापना के लिए राज्य सरकार द्वारा निवेशकों को विभिन्न सुविधाएं दी जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाते हुए अवस्थापना सुविधाओं को भी सुदृढ किया है। औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति सहित सेक्टरवार नीतियां लागू की गई हैं, जिनमें उद्यमों की स्थापना के लिए आकर्षक प्राविधान हैं।

मुख्यमंत्री ने बिरला को फरवरी में लखनऊ में आयोजित होने वाली इन्स्वेस्टर्स समिट के लिए आमंत्रित करते हुए उन्हें प्रयाग कुंभ-2019 का 'लोगो' भी भेंट किया।

और पढ़ेंः जेल में मुख्तार अंसारी को आया हार्ट अटैक, मिलने आईं पत्नी को भी दिल का दौरा

Source : IANS

News in Hindi CM Yogi Adityanath Uttar Pradesh Kumar Mangalam Birla Aditya Birla Group
      
Advertisment