/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/05/53-road-accident.jpg)
प्रतीकात्मक फोटो
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में शनिवार की रात को डिवाइडर से टकराकर एक कार में आग लग गई। आग लगने की वजह से कार में सवार 2 बच्चों समेत सभी 6 लोगों की मौत हो गई है। ख़बरों के अनुसार सभी यात्री बिहार के सिवान जिले के रहने वाले हैं, हालांकि मृतकों के बुरी तरह जल जाने के कारण अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है।
आपको बता दें कि यह हादसा कन्नौज जिले के सौरिख थानांतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुआ है। लखनऊ की तरफ से आगरा जा रही तेज रफ्तार कार एनसीसी प्लांट के पास अचानक डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिससे कार में आग लग गई।
Kannauj (UP): Car overturned after hitting divider on Lucknow-Agra Expressway late last night, six dead.
— ANI UP (@ANINewsUP) November 5, 2017
यह भी पढ़ें: केरल: इंतजार कर रहे यात्रियों को बस ने कुचला, 5 की मौत 20 घायल
इस हादसे में ढाई वर्ष के मासूम बच्चे सहित 4 लोग अंदर ही फंसकर जल गए, जबकि एक मासूम व एक आदमी का शव खिड़की तोड़ता हुआ बाहर गिर गया।
पुलिस को मौके पर मिले मोबाइल के नंबर से बातचीत के आधार पर पता चला कि कार पर सवार सभी लोग बिहार के रहने वाले है।
पुलिस ने बताया कि फोन पर परिचित से बातचीत के दौरान पता चला कि कार पर सवार विनय सिंह (पुत्र त्रिलोकी सिंह) और अभय (पुत्र त्रिलोकी सिंह) सिवान के महेंद्र नाथ का मंदिर के निकट ग्राम निशात के रहने वाले थे।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के सदर बाजार में सिलिंडर फटने से 2 की मौत, 6 घायल
Source : News Nation Bureau