उत्तर प्रदेश के हाथरस की गैंगरेप पीड़िता दलित युवती ने अस्पताल के बिस्तर पर दम तोड़ दिया हैं. पीड़िता के साथ गैंगरेप के बाद उसपर जानलेवा हमला किया गया था. इसके बाद उसे अलीगढ़ के जेएन मेडिकल में भर्ती कराया गया था. वहीं कल ही उसे सफदरजंग रेफर किया गया था, जहां उसकी मौत हो गई. बता दें कि 14 सितंबर को प्रदेश के हाथरस जिले के चंदपा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में 19 साल की दलित लड़की के साथ कथित तौर पर गैंगरेप की वारदात हुई थी. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
Source : News Nation Bureau