Hathras Updates: हाथरस कांड में मृतका के परिवार के 5 लोग कोर्ट जाएंगे

उत्तर प्रदेश के हाथरस कांड में एसआईटी ने जांच में तेजी ला दी है. शासन से भेजे गए हाथरस के नोडल अधिकारी डीआईजी शलभ माथुर ने शुक्रवार को पीड़ित परिवार से भेंट करने के साथ हालचाल लिया है.

उत्तर प्रदेश के हाथरस कांड में एसआईटी ने जांच में तेजी ला दी है. शासन से भेजे गए हाथरस के नोडल अधिकारी डीआईजी शलभ माथुर ने शुक्रवार को पीड़ित परिवार से भेंट करने के साथ हालचाल लिया है.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
hathras updates

Hathras Gangrape Case( Photo Credit : (फाइल फोटो))

युवती के साथ कथित दुष्कर्म और मारपीट के बाद मौत की जांच कर रही एसआईटी ने बुलगड़ी गांव के 40-45 लोगों से इस केस के बारे में पूछताछ की है. शलभ माथुर ने कहा कि यहां आकर उन्होंने इंतजाम का जायजा लिया है.

Advertisment

Source : News Nation Bureau

up-police hathras-gangrape-case उत्तर प्रदेश C UP यूपी पुलिस hathras हाथरस Hathras Case हाथरस केस हाथरस गैंगरेप केस
      
Advertisment