Hathras Updates: हाथरस कांड में मृतका के परिवार के 5 लोग कोर्ट जाएंगे
उत्तर प्रदेश के हाथरस कांड में एसआईटी ने जांच में तेजी ला दी है. शासन से भेजे गए हाथरस के नोडल अधिकारी डीआईजी शलभ माथुर ने शुक्रवार को पीड़ित परिवार से भेंट करने के साथ हालचाल लिया है.
युवती के साथ कथित दुष्कर्म और मारपीट के बाद मौत की जांच कर रही एसआईटी ने बुलगड़ी गांव के 40-45 लोगों से इस केस के बारे में पूछताछ की है. शलभ माथुर ने कहा कि यहां आकर उन्होंने इंतजाम का जायजा लिया है.