एक करोड़ 'अमृत डोज' का आंकड़ा पार करने के करीब पहुंचा उत्तर प्रदेश 

उत्तर प्रदेश जल्द ही एक करोड़ कोविड बूस्टर डोज लगाने वाला प्रदेश बन जाएगा. अब तक प्रदेश में लगभग 92 लाख लोगों ने कोविड वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज ले ली है.

author-image
Deepak Pandey
New Update
vaccination

एक करोड़ 'अमृत डोज' का आंकड़ा पार करने के करीब पहुंचा उत्तर प्रदेश ( Photo Credit : फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश जल्द ही एक करोड़ कोविड बूस्टर डोज लगाने वाला प्रदेश बन जाएगा. अब तक प्रदेश में लगभग 92 लाख लोगों ने कोविड वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज ले ली है. यूपी 35 करोड़ 17 लाख से अधिक टीके की डोज देने के साथ ही टीकाकरण अभियान में दूसरे प्रदेशों की तुलना में पहले पायदान पर अपना स्‍थान बनाए हुए हैं. सर्वाधिक आबादी वाले यूपी में सर्वाधिक टीके की डोज देकर देश में यूपी टीकाकरण अभियान का सफलतापूर्वक नेतृत्‍व कर रहा है.

Advertisment

91.96 लाख बूस्टर डोज लगाए गए

उत्तर प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण को मात देने के लिए बेहतरीन रणनीति के तहत काम कर रही है. कोरोना के खिलाफ लोगों को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 10 जनवरी से बूस्टर डोज देना शुरू किया है. अमृत महोत्सव के अंतर्गत 15 जुलाई से 30 सितंबर तक राज्य में प्रीकॉशन डोज़ का अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत 75 दिनों में ज्यादा से ज्यादा लोगों को तीसरी खुराक लगवाने का लक्ष्य रखा गया है. राज्य में अबतक 91.96 लाख बूस्टर डोज दी जा चुकी है.

सरकार चला रही जागरूकता अभियान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार 18 साल से अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति को बूस्टर डोज लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. बूस्टर डोज के महत्व के बारे में जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा हैॉ. इन अभियानों के माध्यम से टीकाकरण केंद्रों की जानकारी भी दी जा रही है.

16.62 करोड़ से ज्यादा लोगों को लग चुकी है डबल डोज

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोविड वैक्सीन के अबतक 35.17 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं. इनमें लगभग 17.63 करोड़ से ज्यादा पहली खुराक हैं, जबकि 16.62 करोड़ से अधिक व्यक्तियों को पूरी तरह से डबल डोज लगाई जा चुकी है.

बच्चों को लगाए गए 4.20 करोड़ डोज

राज्य में 15-17 आयु वर्ग के बच्चों को 2,70,77,099 से अधिक टीके की खुराक दी गई है और 12-14 आयु वर्ग के बच्चों को 1,58,17,228 से अधिक टीके की खुराक दी गई है.

30 सितंबर तक चल रहा बूस्टर डोज का विशेष अभियान

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने 30 सितंबर तक 75 दिवसीय विशेष अभियान के दौरान कम से कम 13 करोड़ लोगों को प्रिकॉशन डोज प्रदान करने का लक्ष्य रखा है.

Source : Avinash Singh

corona-vaccine vaccination UP tops in vaccination Yogi Government Amrit Dose Uttar Pradesh vaccination campaign
      
Advertisment