नोएडा: शादी में पटाखा जलाने पर दुल्हा को पिता समेत हो सकती है जेल, प्रशासन ने जारी किया नोटिस

नोएडा जिला प्रशासन ने शादियों में आतिशबाजी करने वालों को सीधा जेल भेजने का आदेश दिया है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
नोएडा: शादी में पटाखा जलाने पर दुल्हा को पिता समेत हो सकती है जेल, प्रशासन ने जारी किया नोटिस

नोएडा: शादी में पटाखा जलाना पड़ सकता है मंहगा (सांकेतिक चित्र)

अब सिर्फ त्यौहारों पर ही नहीं बल्कि शादियों में भी पटाखे जलाना (आतिशबाजी) आपको महंगा पड़ सकता है. दरअसल, नोएडा जिला प्रशासन ने शादियों में आतिशबाजी करने वालों को सीधा जेल भेजने का आदेश दिया है. शादी के समय अगर अतिशाबाजी करते हुए पाया गया तो पुलिस दुल्हा और उसके पिता पर एक्शन लेगी. वहीं पटाखें जलाने वालों को भी नहीं बख्शा जाएगा.

Advertisment

जिला अधिकारी बीएन सिंह ने इस मामले पर कहा कि सारे एसएचओ को ये मैसेज सर्कूलेट करने के लिए कहा गया है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार रात दस बजे के बाद डीजे बजाने पर रोक लगाई गई है.

प्रशासन के इस फैसले को जनता ने सराहनीय कदम बताया है. जनता का ये भी मानना है कि प्रदूषण काफी बढ़ गया है ऐसे में प्रशासन को इस पर कडा नजर रखना होगा वरना लोग फिर से मनमानी करले लगेंगे.

Source : News Nation Bureau

weeding Noida Uttar Pradesh Groom crackers crackers ban in Noida marriage
      
Advertisment