logo-image

योगी सरकार ने ओलंपिक पदक विजेताओं का किया सम्मान, नीरज चोपड़ा को मिली इतनी रकम

सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा, रवि दहिया, पीवी सिंधु, लवलीना बोरगोहेन, बजरंग पुनिया और अन्य ओलंपियनों को सम्मानित किया

Updated on: 19 Aug 2021, 04:34 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा, रवि दहिया, पीवी सिंधु, लवलीना बोरगोहेन, बजरंग पुनिया और अन्य ओलंपियनों को सम्मानित किया. इस दौरान योगी सरकार की ओर से जैवलिन थ्रो में भारत के लिए गोल्ड लाने वाले नीरज चोपड़ा को दो करोड़ रुपए बतौर पुरस्कार दिए गए. नीरज चोपड़ा ने सीएम योगी को धन्यवाद देते हुए कहा कि जो आज ये इतना बड़ा स्टेज है, बहुत अच्छा लग रहा है,ये नहीं लग रहा है कि ये एक राज्य का कार्यक्रम है, लग रहा है कि पूरे इंडिया का कार्यक्रम है ये,आज जो सामने बैठे हैं वो भी कल मेडल जीतेंगे.