logo-image

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने किए 26 IAS अफसरों के तबादले, यहां देखिए पूरी लिस्ट

उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फेरबदल करते हुए 26 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं.

Updated on: 31 Jul 2019, 08:59 AM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फेरबदल करते हुए 26 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. अरविंद कुमार को गृह विभाग से हटा दिया गया है. उनकी जगह अवनीश अवस्थी को गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. दीपक त्रिवेदी राजस्व परिषद के नए अध्यक्ष बनाए गए हैं. अनिल कुमार को प्रमुख सचिव होमगार्ड बनाया गया है. अपर मुख्य सचिव कुमार कमलेश से होमगार्ड का प्रभार हटा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी अब भी बरकरार हैं. पढ़िए किन-किन अधिकारियों के तबादले हुए.

यह भी पढ़ें- उन्नाव रेप कांड: पार्टी के समर्थन में उतरे BJP प्रदेश अध्यक्ष, कह डाली ये बात

IAS अफसरों के तबादले की पूरी लिस्ट

  • दीपक त्रिवेदी बनाए गए राजस्व परिषद के नए अध्यक्ष.
  • राजेंद्र तिवारी नए कृषि उत्पादन आयुक्त के साथ ही उच्च शिक्षा के प्रमुख सचिव भी बने रहेंगे.
  • आईएएस बाबूलाल मीणा को प्रमुख सचिव दुग्ध विकास मत्स्य तथा आयुक्त एवं प्रबंध निदेशक पीसीडीएफ समेत परियोजना समन्वयक डासप का भी चार्ज.
  • सुधीर महादेव बोबडे को श्रम आयुक्त कानपुर के पद पर भेजा गया.
  • वही अनिल कुमार को प्रमुख सचिव होमगार्ड बनाया गया.
  • अपर मुख्य सचिव कुमार कमलेश से होमगार्ड का प्रभार हटा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी अब भी बरकरार है.
  • दीपक कुमार को प्रमुख सचिव स्वास्थ्य, चिकित्सा एवं परिवार कल्याण.
  • प्रशांत त्रिवेदी को आयुष विभाग व नोएडा का सीईओ बनाया गया.
  • अरविंद कुमार गृह विभाग से हटाए गए प्रमुख सचिव परिवहन बनाए गए.
  • वही अवनीश अवस्थी का बढ़ा कद गृह, गोपन, वीजा,सहित अरविंद कुमार के सभी विभाग व पूर्व में उनके पास रहे पर्यटन विभाग को छोड़कर सभी विभाग मिले.
  • आराधना शुक्ला को माध्यमिक शिक्षा विभाग एवं विशेष कार्याधिकारी नोएडा का मिला चार्ज.
  • नवनीत सहगल को सूक्ष्म लघु उद्यम निर्यात एवं प्रोत्साहन विभाग का भी मिला अतिरिक्त प्रभार.
  • जितेंद्र कुमार को मिला पर्यटन विभाग का कार्यभार एवं पूर्व में मिले सभी विभाग भी बरकरार.
  • के रविंद्र नायक को दीनदयाल उपाध्याय राज्य विकास संस्थान का भी अतिरिक्त प्रभार.
  • आईएएस अधिकारी निधि गुप्ता सीडीओ हरदोई बनाई गई.
  • छोटे लाल पासी को विशेष सचिव खाद एवं रसद विभाग का चार्ज.
  • बालकृष्ण त्रिपाठी को निदेशक समाज कल्याण विभाग बनाया गया.
  • प्रभांशु कुमार श्रीवास्तव को विशेष सचिव हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग का अतिरिक्त प्रभार.
  • सूर्यमणि लालचंद को परियोजना प्रशासक , ग्रेटर शारदा सहायक समाधि क्षेत्र प्राधिकारी.
  • डॉ विभा चहल को अपर स्थानिक आयुक्त उत्तर प्रदेश नई दिल्ली के पद पर मिली तैनाती.
  • ओम प्रकाश राय को परियोजना निदेशक सामान्य प्रशासन एचआरडी एवं उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण का चार्ज.
  • नीरज शुक्ला को अयोध्या विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष पद का अतिरिक्त प्रभार.
  • एसवीएस रंगाराव को निबंधक सहकारी समितियां का मिला चार्ज.
  • प्रतीक्षारत चल रहे एस राजलिंगम को विशेष सचिव नगर विकास विभाग के पद पर भेजा गया.
  • कामिनी रतन चौहान से सचिव ग्राम विकास वापस लेकर मुख्य सचिव का स्टाफ अफसर व अन्य प्रभार यथावत रखे गए.
  • एस गोयल को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मथुरा के पद पर भेजा गया.
  • आनंद कुमार को मुख्य विकास अधिकारी कुशीनगर के पद पर मिली तैनाती.