Advertisment

अब उत्तर प्रदेश के हर जिले की पहचान होगी एक खास उत्पाद, सरकार जल्द शुरू करेगी 'वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट' योजना

अब उत्तर प्रदेश (यूपी) के हर जिले की पहचान वहां बनने वाले एक खास उत्पाद से होगी। इसके लिए राज्य सरकार जल्द 'वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रॉडक्ट' योजना शुरू करने जा रही है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
अब उत्तर प्रदेश के हर जिले की पहचान होगी एक खास उत्पाद, सरकार जल्द शुरू करेगी  'वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट' योजना
Advertisment

अब उत्तर प्रदेश (यूपी) के हर जिले की पहचान वहां बनने वाले एक खास उत्पाद से होगी। इसके लिए राज्य सरकार जल्द 'वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रॉडक्ट' योजना शुरू करने जा रही है।

इस योजना के लिए राज्य सरकार ने हर जिले के उत्पाद चिह्नित कर लिए हैं। इस योजना के तहत इम्ब्रायडरी (कढ़ाई) को लखनऊ, दुपट्टे को बारबांकी, दरी को सीतापुर और बांसुरी को पीलीभीत की पहचान बनाने का फैसला हुआ है।

इसी तरह हर जिले से एक प्रॉडक्ट का चयन किया गया है। 

और पढ़ें: ईरान में प्रदर्शनों के लिए खामेनेई ने 'दुश्मनों' को जिम्मेदार ठहराया, मृतकों की संख्या बढ़कर 22 हुई

वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट स्कीम के तहत सरकार जिलों में फैले छोटे, मझोले और परंपरागत उद्योगों की लुप्त होती पहचान को पूरी दुनिया तक फैलाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए कारीगरों, उद्यमियों को विभिन्न योजनाओं से वित्तीय सहायता दिलाकर कारोबार बढ़ाने में मदद की जाएगी।

इससे उत्पाद की क्वालिटी मार्केट में प्रतिस्पर्धा लायक बनाने के लिए नई तकनीक की सुविधा भी मिल सकेगी।

और पढ़े: ईरान में विरोध प्रदर्शन सरकार की विफलता: व्हाइट हाउस

Source : News Nation Bureau

Yogi Adityanath Uttar Pradesh
Advertisment
Advertisment
Advertisment