/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/15/89-farmers.jpg)
यूपी में किसानों की कर्जमाफी बनी मजाक
उत्तर प्रदेश में किसानों की कर्ज माफी पर सामने आई कई अनियमितताओं की खबरों का खंडन करते हुए योगी सरकार के मंत्री सत्यदेव पचौरी ने इसे गलत बताया है।
यूपी के खादी और ग्रामोद्योग मंत्री पचौरी ने कहा कि यह अफवाह है और एक-एक लाख तक के कर्ज माफ हुए हैं। पचौरी ने कहा, 'यह गलत है। हमने अधिकतम 1 लाख रुपये और यहां तक के कई किसानों के 80 से 90 हजार रुपये तक माफ किए हैं।'
पचौरी ने कहा कि जिस किसान का आधार लिंक हुआ है, उसके ही कर्ज माफ किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: कानपुर: राष्ट्रपति कोविंद से मां ने अपने बेटे के लिए मांगी इच्छा मृत्यु
This is false. Have waived loans as high as Rs 1,00,000, even Rs 80,000&Rs 90,000 for some farmers: Satyadev Pachauri, UP Cabinet Minister pic.twitter.com/N4VOyAKuV7
— ANI UP (@ANINewsUP) September 15, 2017
दरअसल, हाल में किसानों की कर्जमाफी में कई तरह की अनियमितताएं सामने आई हैं। आलम यह है कि इटावा से लेकर दूसरे जिलों में कई ऐसे किसान हैं जिन्हें 9 पैसे, 19 पैसे और 50 पैसे तक की कर्जमाफी मिली है।
Etawah (UP): Farmers get loan waiver of 19 paise and 50 paise, say government has played cruel joke on us pic.twitter.com/T5btfOJzBD
— ANI UP (@ANINewsUP) September 15, 2017
बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश पर अमल के लिए हर जिले में किसानों को कर्जमाफी सर्टिफिकेट बांटे जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: भारत युद्ध के रास्ते पर नहीं, लेकिन सेना किसी भी हालात से निपटने को तैयार: सीतारमण
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us