योगी सरकार पर अजय कुमार लल्लू का हमला, कहा- प्रदेश में महंगाई, कालाबाजारी चरम पर

आवश्यक वस्तु अधिनियम की सूची से खाद्य पदार्थ और अनाज, तेल, दलहन, आलू-प्याज जैसी आवश्यक जरुरत की वस्तुओं की काला बाजारी शुरू हो गयी है. परिणाम स्वरुप इन वस्तुओं के दाम आसमान छूने लगे हैं और आम आदमी की पहुंच से बाहर हो चुके हैं.

author-image
Ravindra Singh
New Update
ajay kumar lallu 2809

अजय कुमार लल्लू( Photo Credit : आईएएनएस)

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि प्रदेश में व्याप्त महंगाई से आम जानता कराह रही है, उसका जीना मुहाल हो गया है. रोजमर्रा की जरूरतों में शामिल साग-सब्जी और दलहन  में 30-40 फीसदी का उछाल आया है. कोरोना काल के चलते जहाँ सरकारी नौकरी कर रहे और पेंशन धारको को छोड़ कर समाज का लगभग हर तबका भयंकर आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा है, एक-एक पैसे जुटाने उस पर भरी पड़ रहे हैं ऐसे में आम आदमी की जरुरत की हर चीजों के दाम सरकार के गलत फैंसलो के चलते आसमान छू रहे हैं.

Advertisment

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि सरकार ने अभी जो 3 नए कानून बनाये है, वो पूरी तरह से पूंजीपतियों और बिचैलियों को फायदा पहुंचाने के लिए बनवाए गए हैं उसका सीधा असर आम जनता पर पड़ना शुरू हो गया है. आवश्यक वस्तु अधिनियम की सूची से खाद्य पदार्थ और अनाज, तेल, दलहन, आलू-प्याज जैसी आवश्यक जरुरत की वस्तुओं की काला बाजारी शुरू हो गयी है. परिणाम स्वरुप इन वस्तुओं के दाम आसमान छूने लगे हैं और आम आदमी की पहुंच से बाहर हो चुके हैं.

राज्य में सभी प्रकार की दालें 120 रुपये से 150 रु. में बिक रही हैं. खाद्य तेल के दाम भी आम आदमी की पहुंच से बाहर और पहले के मुकाबले 30 से 50 रु. अधिक है. प्याज 80 से 100 रु किलो की दर से मिला रहा है.  आलू 40 से 45 रु. प्रति किलो और नया आलू 60 रूपये प्रति किलो की दर से मिल रहा है. जबकि सरकार ने खुद स्वीकार किया था की किसानों से आलू 475 रूपये क्विंटल खरीदा गया था.  बाकी पैसा सरकार समर्थक बिचैलिये आम आदमी से मुनाफाखोरी के रूप वसूल रहे हैं.  

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह महंगाई सरकार जनित है. कोरोना महामारी के चलते जहां आम जानता आर्थिक रूप से टूटी हुयी है, एक एक पैसे जोड़ कर जैसे-तैसे घर चला रहा है ऐसे में सरकार जनित कमर तोड़ महंगाई जिसमे पूंजीपतियों और धन्नासेठों को आवश्यक वस्तुओं का कानून बना कर जमाखोरी करने और जनता को लूटने की खुली छूट दी हुयी है. 

उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी सरकार से मांग करती है कि अपने मित्र पूंजीपतियों और धन्नासेठों पर सख्त कार्यवाही करते हुए एक सप्ताह के अंदर अवश्यक वस्तु की महंगाई पर प्रभावी अंकुश लगाये और उसे नियंत्रण में लाये जिससे चीजे आम आदमी की पहुँच में आये. अन्यथा कांग्रेस पार्टी महंगाई के खिलाफ सरकार के विरुद्ध उपचुनाव के बाद व्यापक प्रदेशव्यापी आन्दोलन चलने को बाध्य होगी. कांग्रेस पार्टी आम जनता को सरकार समर्थक पूंजीपतियों और धन्नासेठों के हाथो लुटते नहीं देख सकती.

Source : News Nation Bureau

Up government यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू Yogi Government Congress Attack on BJP अजय कुमार लल्लू ने बीजेपी पर बोला हमला कांग्रेसा का बीजेपी पर हमला Black Marketing in UP congress attack on yogi Government ajay kumar lallu attack on UP Government
      
Advertisment