Advertisment

उत्तर प्रदेश : जेल में बंद प्रेमी से न मिल पाई तो कुएं में कूद गई प्रेमिका

चिल्ला के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विजय सिंह ने बताया कि परिजनों की सूचना पर सोमवार सुबह दोहतरा गांव के कुएं से सपना साहू (21) का शव बरामद किया गया है.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
Sisters tie rakhi to the dead body of their brother.

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)

Advertisment

उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के चिल्ला थाना के एक गांव की युवती ने जेल में बंद अपने प्रेमी से न मिल पाने से क्षुब्ध होकर सोमवार तड़के कथित रूप से कुएं में कूदकर जान दे दी. चिल्ला के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विजय सिंह ने बताया कि परिजनों की सूचना पर सोमवार सुबह दोहतरा गांव के कुएं से सपना साहू (21) का शव बरामद किया गया है. पूछताछ में परिजनों ने बताया कि गांव का एक युवक इसी लड़की को भगा ले जाने के आरोप में जेल में बंद है. रविवार को उसी से मिलने जाने की जिद कर रही थी, जिसपर रात में विवाद हुआ था और करीब तीन बजे तड़के कुएं में कूदकर उसने जान दे दी है.

यह भी पढ़ें- काशी महाकाल एक्सप्रेस में मंदिर, ओवैसी ने PM मोदी को दिलाई संविधान की याद

उन्होंने बताया कि युवती के शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया गया है, रिपोर्ट मिलने पर मौत के असली कारणों का पता चलेगा. फिलहाल कई बिंदुओं में जांच शुरू कर दी गई है.

Source : IANS

suicide UP
Advertisment
Advertisment
Advertisment