उत्तर प्रदेश : युवती ने गौतस्करों पर अपहरण की कोशिश करने का लगाया आरोप

युवती के अनुसार दबंग गौतस्करों द्वारा बस स्टैंड पर खड़ी युवती को कार में खींचने व उसके साथ बदसलूकी की घटना अंजाम दी गयी.

युवती के अनुसार दबंग गौतस्करों द्वारा बस स्टैंड पर खड़ी युवती को कार में खींचने व उसके साथ बदसलूकी की घटना अंजाम दी गयी.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
Police

प्रतिकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)

सहारनपुर के बेहट थाना इलाके की एक युवती ने गौतस्करों पर अपहरण की कोशिश व बदसलूकी का आरोप लगाया है. युवती के अनुसार दबंग गौतस्करों द्वारा बस स्टैंड पर खड़ी युवती को कार में खींचने व उसके साथ बदसलूकी की घटना अंजाम दी गयी.

Advertisment

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश : मेरठ में चोरी के 125 वाहन बरामद, 54 चोर गिरफ्तार

युवती का आरोप है कि उसके गांव के ही कुछ गौतस्कर उससे रंजिश रख रहे है जिसके चकते शनिवार देर शाम दबंग गौतस्करों ने उसको गाड़ी में खिंचने का प्रयास तो किया साथ ही उसके साथ बदसलूकी भी की जिसकी वजह से उसको काफी चोटें भी आई हैं. घायल युवती को सहारनपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि युवती का मेडिकल हो गया है तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जाएगी.

Source : News State

up-police
Advertisment