उत्तर प्रदेश : गैंग रेप पीड़िता ने फिर आत्मदाह की धमकी दी

लखनऊ में अपने परिवार के साथ पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कार्यालय पहुंची एक गैंग रेप पीड़िता ने न्याय नहीं मिलने पर एक बार फिर से आत्मदाह की धमकी दी।

लखनऊ में अपने परिवार के साथ पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कार्यालय पहुंची एक गैंग रेप पीड़िता ने न्याय नहीं मिलने पर एक बार फिर से आत्मदाह की धमकी दी।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
उत्तर प्रदेश : गैंग रेप पीड़िता ने फिर आत्मदाह की धमकी दी

दबंगो ने दो दिन तक पीड़िता के साथ गैंग रेप किया

लखनऊ में अपने परिवार के साथ पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कार्यालय पहुंची एक गैंग रेप पीड़िता ने न्याय नहीं मिलने पर एक बार फिर से आत्मदाह की धमकी दी। 

Advertisment

मऊ जिले के थाना दोहरीघाट निवासी पीड़िता का आरोप है कि चार सितम्बर को कार सवार दबंगों ने उसे अगवा किया और दो दिन तक एक कमरे में बंद रख उससे गैंग रेप किया।

पीड़िता का कहना है कि इस अपराध के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने उसका परिवार जब मऊ पुलिस के पास गया तो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने करने के बजाए उसके ही परिवार को प्रताड़ित किया जाने लगा।

पीड़िता ने इंसाफ के लिए 16 सितम्बर को लखनऊ पहुंचकर विधानसभा के सामने आत्मदाह का प्रयास किया था। उस वक्त वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे बचा लिया और कार्रवाई का भरोसा दिलाया था।

यह भी पढ़ें: नोएडा: रैगिंग से परेशान होकर गलगोटिया यूनिवर्सिटी के छात्र ने की आत्महत्या

अपने वृद्ध माता-पिता के साथ गुरुवार को फिर डीजीपी कार्यालय पहुंची पीड़िता का कहना है कि लखनऊ पुलिस के आश्वासन पर वह तो घर वापस चली गई, इसके बाद थानाध्यक्ष दोहरीघाट उसे प्रताड़ित करने लगे।

पीड़िता का आरोप है कि दोहरीघाट पुलिस ने उसे धमकाकर सादे पन्ने पर हस्ताक्षर करवा लिए और अपनी मर्जी से बयान दर्ज कर लिया। पीड़िता का आरोप है कि दोहरीघाट थाना अध्यक्ष आरोपियों के रिश्तेदार हैं। वह आरोपियों को बचा रहे हैं।

पीड़िता ने धमकी दी है कि यदि थानाध्यक्ष को हटाया नहीं गया और उसे न्याय नहीं मिला तो वह शुक्रवार को फिर आत्मदाह का प्रयास करेगी।

यह भी पढ़ें: मथुरा: दोस्तों के साथ मिलकर पति ने पत्नी का किया गैंगरेप, आरोपी फरार

HIGHLIGHTS

  • पीड़िता ने इंसाफ के लिए 16 सितम्बर को लखनऊ पहुंचकर विधानसभा के सामने आत्मदाह का प्रयास किया था
  • 4 सितम्बर को कार सवार दबंगों ने उसे अगवा कर दो दिन तक एक कमरे में बंद रख उससे गैंग रेप किया था
  • पीड़िता का आरोप है कि दोहरीघाट थाना अध्यक्ष आरोपियों के रिश्तेदार हैं और वह आरोपियों को बचा रहे हैं

Source : IANS

Lucknow Gang rape DGP Office Uttar Pradesh Commit Suicide
Advertisment