उत्तर प्रदेश : चित्रकूट सड़क हादसे में 5 श्रद्धालुओं की मौत, 4 घायल

उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले में रविवार सुबह सड़क किनारे खड़े ट्रक से मारुति वैन की जबरदस्त टक्कर में वैन में सवार पांच श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
उत्तर प्रदेश : चित्रकूट सड़क हादसे में 5 श्रद्धालुओं की मौत, 4 घायल

चित्रकूट सड़क हादसे में 5 श्रद्धालुओं की मौत (सांकेतिक चित्र)

उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले में रविवार सुबह सड़क किनारे खड़े ट्रक से मारुति वैन की जबरदस्त टक्कर में वैन में सवार पांच श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

Advertisment

पुलिस ने इस बात की जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा ने बताया कि रविवार सुबह बरगढ़ मोड़ पर मारुति वैन की भिड़ंत सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से हुई। हादसे में वैन सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और वैन चालक सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

एसपी के अनुसार, वैन से मिले मोबाइल फोन के जरिए उनके परिजनों से संपर्क करने पर पता चला कि सभी लोग झांसी जिले के मऊरानीपुर कस्बे के निवासी हैं और सभी किराए की मारुति वैन से गंगा स्नान करने इलाहाबाद जा रहे थे।

एसपी ने बताया कि मृतकों में धर्मेन्द्र (30), प्रभा देवी (40), प्रियंका (20), संगम (36) और एक अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं, जबकि रघुवीर (46), अंकुर (20), रानी देवी (20) और पूनम (28) गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए इलाहाबाद के अस्पताल रेफर किया गया है।

और पढ़ें: MP: BJP विधायक के बिगड़े बोल, कहा- 4-4 बॉयफ्रेंड रखती हैं लड़कियां इसलिए होते हैं रेप

Source : IANS

Road Accident Devotees Uttar Pradesh Chitrakoot
      
Advertisment