उत्तर प्रदेश के डॉक्टरों ने किया कमाल
कहते हैं कि डॉक्टर भगवान का ही रूप होता है और ये बात उत्तर प्रदेश के डॉक्टरों ने सच कर दिखाई. शिकोहाबाद, जनपद फिरोजाबाद के सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने लाइट न होने पर मोबाइल की फ्लैशलाइट में ही टांके लगा दिए और घायल को बचा लिया. दरअसल, सूबे में एक एक्सिडेंट हुआ, घटना में घायल व्यक्ति शिकोहाबाद, जनपद फिरोजाबाद के सरकारी अस्पताल के इमरजेंसी में पहुंचा था. लेकिन परेशानी की बात थी कि अस्पताल में बिजली ही नहीं थी लेकिन डॉक्टरों ने परिस्थिति से हार न मानी और मोबाइल के टार्च को जलाकर ही टांके लगा दिए.
Firozabad: Doctors stitched up the wounds of a road accident victim under cell phone's flashlight in absence of electricity, at District Combined Hospital in Shikohabad last week. pic.twitter.com/dWvZz3NTvt
— ANI UP (@ANINewsUP) August 31, 2019
शिकोहाबाद के जिला संयुक्त चिकित्सालय में जब रोड एक्सिडेंट में घायल एक व्यक्ति को लाया गया तो उसकी हालत काफी खराब थी और उसे तुरंत ही इलाज की आवश्यकता थी. लेकिन बिजली उस समय कटी हुई थी जिसके बाद डॉक्टरों ने बिजली आने का इंतजार न करते हुए तुरंत ही मोबाइल की फ्लैशलाइट में ही घायल को टांके लगाना उचित समझा.
फोटो में साफ देखा जा सकता है कि चारों तरफ घुप अंधेरा है और फ्लैश की लाइट ऑन है. साथ ही डॉक्टर टांके लगाने का काम कर रहे हैं. ये काम जितना आसान लगता है उतना है नहीं क्योंकि टांके लगाने में काफी सावधानी बरतनी पड़ती है.
उत्तर प्रदेश के डॉक्टरों की इस बहादुरी और तुरंत निर्णय करने की क्षमता की चारों तरफ वाह-वाही हो रही है. साथ ही साथ सोशल मीडिया पर भी इस बात की काफी चर्चा हो रही है.
- HIGHLIGHTS
- उत्तर प्रदेश के डॉक्टरों ने की बड़ा ही डेयरिंग काम.
- मोबाइल के टार्च लाइट में ही लगाएं टांके.
- शिकोहाबाद के सरकारी अस्पताल में घायल को इलाज की जरूरत थी.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो