logo-image

UP: धोखाधड़ी और पैसा हड़पने के मामले में DIG अनिल कुमार और उनकी पत्नी पर FIR दर्ज

लखनऊ में पुलिस वायरलेस विभाग के डीआईजी अनिल कुमार, उनकी पत्नी पुष्पा अनिल समेत चार लोगों के खिलाफ लोगों से पैसा हड़पने और धोखाधड़ी के मामले में FIR दर्ज किया गया है.

Updated on: 30 Oct 2020, 04:53 PM

लखनऊ:

लखनऊ के महानगर थाने में पुलिस वायरलेस विभाग के डीआईजी अनिल कुमार, उनकी पत्नी पुष्पा अनिल समेत चार लोगों के खिलाफ लोगों से पैसा हड़पने और धोखाधड़ी के मामले में FIR दर्ज किया गया है.  डीआईजी पर एक सरिया व्यापारी के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगा है, जहां उन्होंने फ्लैट के नाम पर पीड़ित से लाखों रुपये हड़प लिए. 

और पढ़ें: दारुल उलूम देवबंद की मांग, मोदी सरकार फ्रांस की करे आलोचना

आरोप है कि डीआईजी अनिल ने अपना फ्लैट बेचा और बदले में पांच लाख रुपये एडवांस भी ले लिया. लेकिन बाद में डीआईजी ने अपनी बातों से इंकार कर दिया और पीड़ित को फ्लैट से बाहर का रास्ता दिखा दिया.  फ्लैट खरीददार पीड़ित व्यापारी को डीआईजी न ही पैसे वापस कर रहे हैं और न ही फ्लैट उनके नाम कर रहे हैं. 

पीड़ित व्यापारी ने महानगर कोतवाली में डीआईजी अनिल कुमार और उनकी पत्नी पुष्पा अनिल समेत चार लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई है. इस मामले में सभी आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 406, 448, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है.