/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/05/up-yogi-94.jpg)
योगी आदित्यनाथ को अजय सिंह बिष्ट लिखने पर सपा के प्रवक्ता पर FIR( Photo Credit : फाइल फोटो)
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को अजय सिंह बिष्ट ( Ajay Singh bisht) कहने पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रवक्ता आई.पी. सिंह (I.P. Singh, Spokesperson SP) पर वाराणसी (Varanasi) में आईटी एक्ट (IT Act) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
यह मामला अधिवक्ता कमलेश चंद्र त्रिपाठी ने शिवपुर थाने में दर्ज कराई है.
सपा प्रवक्ता आईपी सिंह ने मुकदमा कायम होने की सूचना पर बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टैग किए ट्वीट (Yogi Adityanath Twitter) में लिखा कि असली नाम लेना अगर गुनाह है तो भेजिए पुलिस और गिरफ्तार करवा लीजिए मुझे. उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) ने सीरिया को भी कहीं पीछे छोड़ दिया है अब.
यह भी पढ़ें: चिन्मयानंद केस : पीड़ित छात्रा को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी जमानत
IP Singh ने अपने लगभग हर एक ट्वीट में योगी आदित्यनाथ का नाम अजय सिंह बिष्ट ही लिखा है.
काश संसद के अंदर फूट-फूट कर रोने वाले
— I.P. Singh (@IPSinghSp) December 4, 2019
मुख्यमंत्री श्री अजय सिंह विष्ट यूपी की विधानसभा में बहन बेटियों के लिए एक
बार फूट फूट कर रोते और प्रायश्चित करते कि
आज उनके सीएम रहते बहन बेटियों के साथ बलात्कार होने के बाद हत्या हो रही है और उनकी पुलिस FIR तक नही दर्ज करती.#NoMoreBJP
यह भी पढ़ें: स्वच्छ कैंपस रैकिंग 2019 : देश का सबसे साफ सुथरा कैंपस बना AKTU
अधिवक्ता कमलेश चंद्र त्रिपाठी ने अपनी तहरीर में कहा था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संत परंपरा के अनुसार जीवन जीते हैं. गोरक्ष पीठ के पीठाधीश्वर होने के बावजूद आई.पी. सिंह सोशल मीडिया पर योगी आदित्यनाथ की जगह अजय सिंह बिष्ट लिखते हैं. इस तरह वह संतों और उनकी परंपराओं के साथ सनातन धर्म में आस्था रखने वालों की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं.
HIGHLIGHTS
- सीएम योगी आदित्यनाथ को ट्विटर पर अजय सिंह बिष्ट लिखने पर सपा प्रवक्ता पर दर्ज हुई एफआईआर.
- प्रवक्ता आई.पी. सिंहपर वाराणसी में आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
- IP Singh ने अपने लगभग हर एक ट्वीट में योगी आदित्यनाथ का नाम अजय सिंह बिष्ट ही लिखा है.