कैबिनेट विस्तार से पहले उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने इस्तीफा दिया, जानिए क्या है कारण

उत्तर प्रदेश में बुधवार को होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार से पहले वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
कैबिनेट विस्तार से पहले उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने इस्तीफा दिया, जानिए क्या है कारण

राजेश अग्रवाल (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश में बुधवार को होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार से पहले वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया है. राजेश अग्रवाल ने अपनी बढ़ती उम्र को आधार बताकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस्तीफा सौंपा है. हालांकि अभी उनका इस्तीफा मंजूर किए जाने की खबर नहीं है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ाने पर मायावती ने योगी सरकार को घेरा, बोलीं- जनहित पर ध्यान केंद्रित करें तो बेहतर

वहीं सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल की कार्यशैली से नाराज थे. जिसकी वजह से उन्हें मंत्री पद से हटाए जाने की संभावना थी. सूत्रों ने बताया कि राजेश अग्रवाल का नाम मंत्रिमंडल से हटाए जाने वाले मंत्रियों में शामिल है. मुख्यमंत्री की मंशा को देखते हुए राजेश अग्रवाल ने मंत्रिमंडल विस्तार से पहले ही इस्तीफा सौंप दिया है.

गौरतलब है कि बुधवार को योगी कैबिनेट का पहली बार विस्तार होने जा रहा है. राजभवन में कल नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी. कैबिनेट में करीब 10 नए मंत्रियों को शामिल किए जाने की चर्चा है. जबकि 3 से 4 राज्य मंत्रियों (स्वतंत्र प्रभार) को प्रमोट कर कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश के स्कूलों में 31 अक्टूबर तक स्वेटर बांटने का आदेश, गड़बड़ी करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

राजेश अग्रवाल के इस्तीफा के बाद उत्तर प्रदेश कैबिनेट के सदस्यों की संख्या घटकर 41 रह गई है. रीता बहुगुणा जोशी, डॉक्टर एस.पी. सिंह बघेल और सत्यदेव पचौरी सांसद निर्वाचित होने के बाद मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हैं. जबकि स्वतंत्र देव सिंह ने हाल ही में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद मंत्री पद से इस्तीफा दिया है. इसके अलावा सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर भी योगी मंत्रिमंडल से बाहर हो चुके हैं.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Cm Yogi Adithyanath Uttar Pradesh UP Cabinet
      
Advertisment