उत्तर प्रदेश : सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई कार, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

खागा के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अंशुमान मिश्रा ने शनिवार को बताया,

खागा के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अंशुमान मिश्रा ने शनिवार को बताया,

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
उत्तर प्रदेश : सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई कार, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले की घटना

उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र में शुक्रवार आधी रात सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से कार के टकरा जाने से कार में सवार एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. यह जानकारी सीओ ने शनिवार को दी. खागा के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अंशुमान मिश्रा ने शनिवार को बताया, "खागा क्षेत्र के चौड़ाखेर कस्बा निवासी रामकिशुन अपने बेटे आशू का इलाज करवा कर कानपुर से शुक्रवार आधी रात निजी कार में सवार होकर अपने घर वापस लौट रहे थे.

Advertisment

थरियांव कस्बे के पास सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से उनकी कार टकरा गई, जिससे कार में सवार एक ही परिवार के चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है."

यह भी पढ़ें- दस लाख रुपये चोरी होने पर सदन में भावुक हो उठे सपा विधायक

उन्होंने बताया, "मृतकों की पहचान रामकिशुन (39), उसकी पत्नी राधा देवी (35) और दो जुड़वा भाइयों आशू व संतोष (34) के रूप में हुई है. मृतक संतोष की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है."

सीओ ने बताया, "पोस्टमॉर्टम कराने के बाद सभी शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है."

Source : IANS

Fatehpur District Uttar Pradesh up-police Khaga Area Thiriyav Police Station Area Uttar Pradesh police
Advertisment