उत्तर प्रदेश : चार दिन से भूख हड़ताल पर बैठे किसानों ने ADM के आश्वासन पर खत्म किया धर्ना

बुंदेलखंड किसान यूनियन के अध्यक्ष विमल शर्मा ने सोमवार को देर शाम बताया कि अपर जिलाधिकारी (एडीएम) संतोष बहादुर सिंह ने मौके पर पहुंचकर मंगलवार से धान खरीदे जाने का आश्वासन दिया है,

बुंदेलखंड किसान यूनियन के अध्यक्ष विमल शर्मा ने सोमवार को देर शाम बताया कि अपर जिलाधिकारी (एडीएम) संतोष बहादुर सिंह ने मौके पर पहुंचकर मंगलवार से धान खरीदे जाने का आश्वासन दिया है,

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में करतल की गल्ला मंडी में पिछले चार दिनों से धान खरीद की मांग को लेकर भूख हड़ताल कर रहे किसानों ने सोमवार को सड़क जाम प्रदर्शन में पहुंचे एडीएम के आश्वासन पर खत्म कर दिया है. बुंदेलखंड किसान यूनियन के अध्यक्ष विमल शर्मा ने सोमवार को देर शाम बताया कि अपर जिलाधिकारी (एडीएम) संतोष बहादुर सिंह ने मौके पर पहुंचकर मंगलवार से धान खरीदे जाने का आश्वासन दिया है, जिसके बाद चार दिन से की जा रही भूख हड़ताल को अस्थायी रूप से खत्म कर दिया गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- UP Cabinet Meeting Today : योगी सरकार की कैबिनेट बैठक आज, इन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी

उन्होंने कहा कि यदि मंगलवार से धान की खरीद शुरू न हुई तो एडीएम कार्यालय के सामने 'डेरा डाला, घेरा डालो' आंदोलन शुरू किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि किसानों का अब अगला आंदोलन जिलाधिकारी को हटाए जाने के लिए होगा और जल्द होगा.

Source : News State

UP News Bundelkhand News
Advertisment