भूमि अधिग्रहण नीतियों के खिलाफ यूपी में आधा दर्जन गांव के किसान करेंगे चुनाव का बहिष्कार

किसानों की मांग है कि उन्हें पूर्ण अधिकार के साथ उनकी 50 प्रतिशत भूमि वापस दी जाए।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
भूमि अधिग्रहण नीतियों के खिलाफ यूपी में आधा दर्जन गांव के किसान करेंगे चुनाव का बहिष्कार

File Photo-Getty image

प्रदेश सरकार की भूमि अधिग्रहण नीतियों के खिलाफ मंडोला गांव में धरने पर बैठे आधा दर्जन गांव के किसानों ने विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की घोषणा की है। किसानों का आरोप है कि आवास विकास परिषद ने किसानों को ठगा है। किसानों की मांग है कि उन्हें पूर्ण अधिकार के साथ उनकी 50 प्रतिशत भूमि वापस दी जाए।

Advertisment

दरअसल, छह गांव में मंडोला, नानू, पंचलोक, नवादा, अगरौला और मकसूदाबाद बामला के किसान बीते दो दिसंबर से भूमि अधिग्रहण नीति के खिलाफ मंडोला गांव में धरने पर बैठे हैं।

किसानों की मांग है कि अब तक जो मुआवजा दिया गया है वो काफी नहीं है। उनके पास बाकी कि बची हुई जो ज़मीन है उस पर भी उसी हिसाब से मुआवज़ा दिया जाए। साथ ही उन्हें वापस मिलने वाली भूमि में 30 प्रतिशत मिश्रित भू-उपयोगी और 70 प्रतिशत कृषि उपयोगी हो। वहीं आवास विकास परिषद को मिली भूमि की विक्रय दर निर्धारित कर 60 प्रतिशत किसानों को दिया जाए।

किसानों का आरोप है कि पिछले एक माह के दौरान उनके द्वारा दिए गए ज्ञापन पर कोई निर्णय नहीं लिया गया। किसान कल्याण समिति के अध्यक्ष महेंद्र त्यागी ने बताया सभी छह गांवों के लोगों की पंचायत में तय किया है कि 11 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा। साथ ही इन गांवों का कोई भी परिवार वोट नहीं डालेगा।

Source : IANS

Uttar Pradesh UP Farmers up-assembly-election bycott election
      
Advertisment