इटावा: बौद्ध कथावाचिका ने देवी दुर्गा के खिलाफ की आपत्तिजनक टिप्पणी

उत्तर प्रदेश के इटावा में तथाकथित बौद्ध कथावाचिका रजनी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. कथावाचिका पर भावनाओं को आहत करने और समाज में द्वेष फैलाने को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है.

उत्तर प्रदेश के इटावा में तथाकथित बौद्ध कथावाचिका रजनी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. कथावाचिका पर भावनाओं को आहत करने और समाज में द्वेष फैलाने को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
बौद्ध कथावाचिका ने देवी दुर्गा के खिलाफ की आपत्तिजनक टिप्पणी

बौद्ध कथावाचिका ने देवी दुर्गा के खिलाफ की आपत्तिजनक टिप्पणी( Photo Credit : गूगल फोटो)

उत्तर प्रदेश के इटावा में तथाकथित बौद्ध कथावाचिका रजनी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. कथावाचिका पर भावनाओं को आहत करने और समाज में द्वेष फैलाने को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है. दरअसल, आरोप है कि कथावाचिका ने हिंदूओं की भावनाओं को आहत करते हुए देवी दुर्गा के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी की है.  कथावाचिक रजनी का वीडियो सोशल पर भी वायरल हो रहा है. 

Advertisment

एसपी देहात ओमवीर सिंह ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार शाम तथाकथित कथावाचक रजनी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी वाले वीडियो और सीडी कुछ लोगों की ओर से पेश करते हुए शिकायत की गई थी. प्रारंभिक जांच के बाद आईपीसी की धाराओं में उनके खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करके प्रकरण की गहनता से जांच शुरू कर दी गई है.

और पढ़ें: चाची के साथ सेक्स करना चाहता था भतीजा, मना करने पर रेत दिया गला

थाना ऊसराहार क्षेत्र के गांव भीकमपुर निवासी कथावाचिका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी समय से वायरल हो रहा था. जिसमें वो हिंदुओं की आराध्य देवी दुर्गा को लेकर अभद्र टिप्पणी करके भावनाओं को आहत कर रही हैं.

थानाध्यक्ष अमरपाल सिंह ने बताया कि कथित कथावाचिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. देवी दुर्गा पर अभद्र टिप्पणी को लेकर हिंदू संगठनों के नेताओं ने अपना विरोध जताया है. सीएम योगी  को पत्र भेजकर कार्यवाई की मांग की गई है.

बता दें कि कई हिंदू संगठनों की तरफ से कथित कथावाचिका रजनी बौद्ध पर कार्रवाई करने की मांग शासन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर से की गई थी, जिसके बाद यह कार्रवाई हुई.

Source : News Nation Bureau

Uttar Pradesh यूपी Goddess Durga Etawah Bauddh बौद्ध इटावा देवी दुर्गा बौद्ध कथावाचिका
      
Advertisment