Advertisment

उत्तर प्रदेश: एटा के स्कूल में रात का खाना खाने से 24 बच्चे बीमार, एक की हालत गंभीर

सभी बच्चों ने उल्टी और पेट दर्द की समस्या बताई, जिसके बाद सभी को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
उत्तर प्रदेश: एटा के स्कूल में रात का खाना खाने से 24 बच्चे बीमार, एक की हालत गंभीर

एटा में स्कूल का खाना खाने से बच्चे बीमार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisment

उत्तर प्रदेश के एटा के एक आवासीय स्कूल में शनिवार रात का खाना खाने के बाद 24 से अधिक बच्चों की तबियत बिगड़ गई। सभी बच्चों ने उल्टी और पेट दर्द की समस्या बताई, जिसके बाद सभी को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। 

अस्पताल में सभी बच्चों की हालत में सुधार बताया जा रहा है, लेकिन एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जैथरा कस्बे के धुमरी स्थित आरबीए राष्ट्रीय विद्या निकेतन में कक्षा छह के बच्चों ने बीती रात को खाने में चने और आलू खाए थे। इसके बाद उनको पेट में तेज दर्द और उल्टी की शिकायत हुई।

यह भी पढ़ें: BHU लाठी चार्ज के बाद यूपी में सियासी बवाल, सपा ने बनाई जांच कमेटी, CM योगी ने मांगी रिपोर्ट

बच्चों की तबियत बिगड़ते देख घबराए स्कूल प्रबंधन ने आनन-फानन में बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उनका उपचार शुरू कर दिया।

सूचना मिलने पर छात्रों के परिजन जिला अस्पताल पहुंचे और और खाने को लेकर स्कूल प्रबंधन की उच्चाधिकारियों से शिकायत करने की बात कही। फिलहाल सभी बच्चों की हालत में सुधार है, लेकिन एक बच्चे की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें: सुषमा के हमले से तिलमिलाया पाकिस्ताना, अरुंधति को ढाल बनाकर यूएन में किया भारत पर अटैक

HIGHLIGHTS

  • उत्तर प्रदेश के एटा के एक आवासीय स्कूल की घटना
  • स्कूल में रात का खाना खाने के बाद बीमार हुए बच्चे
  • खाने के बाद पेट में तेज दर्द और उल्टी की शिकायत

Source : IANS

Uttar Pradesh ETah
Advertisment
Advertisment
Advertisment