लाखों भक्तों ने शांतिपूर्ण तरीके से अधारा पाना और नीलाद्री बीजे का दिव्य अनुष्ठान देखा : पुरी कलेक्टर
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार को दी नई ट्रेनों की सौगात
तबाही की ऐसी वीडियो,आपकी रूह कांप जाएगी! डूब गई Mandi
मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान पर सुरेंद्र यादव ने उठाए सवाल, 9 जुलाई को चक्का जाम का ऐलान
बिहार : गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस की बड़ी सफलता, शूटर उमेश कुमार गिरफ्तार
मराठी सम्मान की बात करने वाले लोग महिला के साथ कर रहे असभ्य व्यवहार : अबू आजमी
जनता दरबार में लोगों की समस्‍या के समाधान से संतुष्टि मिलती है : पीयूष गोयल
मुंबई: सहार पुलिस स्टेशन में आरोपी ने की आत्महत्या, क्राइम ब्रांच ने शुरू की जांच
अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद नवीन पटनायक ने मेडिकल टीम का जताया आभार

उत्तर प्रदेश चुनाव: पांचवें चरण के लिए 51 सीटों पर मतदान खत्म, 5 बजे तक करीब 57.36% प्रतिशत वोटिंग

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में सोमवार को 51 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। 403 विधानसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण के तहत 10 जिलों में 1.84 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे करेंगे।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में सोमवार को 51 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। 403 विधानसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण के तहत 10 जिलों में 1.84 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे करेंगे।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
उत्तर प्रदेश चुनाव: पांचवें चरण के लिए 51 सीटों पर मतदान खत्म, 5 बजे तक करीब 57.36% प्रतिशत वोटिंग

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में सोमवार को 51 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। 403 विधानसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण के तहत 10 जिलों में 1.84 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर करेंगे।

Advertisment

पांचवें चरण का मतदान यह तय कर देगा कि उत्तर प्रदेश में अगली सरकार किसकी बनने जा रही है। बहराइच, बस्ती, बलरामपुर, गोंडा, संत कबीरनगर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, सुल्तानपुर, फैजाबाद और अमेठी की 51 सीटों पर होने वाला मतदान समाजवादी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन, बहुजन समाज पार्टी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए अहम माना जा रहा है।

वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी को 51 में से 37 सीटें मिली थीं। बसपा ने तीन, भाजपा ने पांच, कांग्रेस ने पांच और पीस पार्टी ने दो सीटों पर जीत दर्ज की थी।

लाइव अपडेट्स:

# 5.00

पांचवें चरण के लिए 51 सीटों पर मतदान समाप्त, 5 बजे तक करीब 57.36% प्रतिशत वोटिंग

# 3.00

पांचवें चरण के लिए 51 सीटों पर मतदान जारी, 3 बजे तक 49.19 प्रतिशत वोटिंग

# 11.25

पांचवें चरण के लिए 51 सीटों पर मतदान जारी, 11 बजे तक 27 प्रतिशत वोटिंग

#09:55

हनुमान गढ़ी के महंत ज्ञान दास ने वोट डाला 

यहां विकास, रोज़गार, शिक्षा सब दी गई है, लेकिन राम मंदिर के बिना सब बेकार है, राम मंदिर बन के रहेगा

#09:30

उत्तर प्रदेश में 09:00 बजे तक 10.77 फीसदी वोटिंग

 

#09:10

अयोध्या में बूथ नंबर 127 पर वोटिंग जारी

 

#08:20

# 07:40

अंबेडकरनगर, अमेठी, गोंडा, बहराइच, बस्ती,. संत कबीर नगर, फैज़ाबाद में वोटिंग जारी

#07:10

अमेठी में वोटिंग शुरू

 #07:05

11 जिलों की 51 सीटों के लिये मतदान शुरू 

इस चरण में सर्वाधिक 43 करोड़पति उम्मीदवार बसपा की ओर से हैं। भाजपा के 38, सपा के 32 और कांग्रेस के सात करोड़पति उम्मीदवार मैदान में हैं। साथ ही 14 करोड़पति निर्दलीय उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के मुताबिक, शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सोमवार को सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो जाएगा। चुनाव के दौरान 99.50 लाख पुरूष मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे जबकि 85 लाख महिला मतदाताएं अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगी। वहीं थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 946 होगी। 51 निर्वाचन क्षेत्रों में 43 महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

अंबेडकरनगर की अलापुर सीट में मतदान अब आठ मार्च को होगा। इस सीट पर पहले 27 फरवरी को मतदान होना था, लेकिन समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार की मौत के बाद चुनाव स्थगित कर कर दिया गया है।

सपा सरकार के 8 मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर

अखिलेश यादव सरकार के 8 मंत्री शनिवार को अपने-अपने विधानसभा में ताबड़तोड़ प्रचार करते नज़र आए। पांचवें चरण में सोमवार को जिन 51 सीटों पे चुनाव होगा उसमे मंत्री पहली बार अयोध्या से चुनाव जीते तेज नारायण पांडेय उर्फ पवन पांडेय के सामने फिर से चुनाव जीतने की कड़ी चुनौती है।

इसके अलावा मंत्री अवधेश प्रसाद, राममूर्ति वर्मा, गायत्री प्रजापति, विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह, शंखलाल मांझी, यासर शाह और रामकरण आर्या की प्रतिष्ठा दांव पर है।
यूपी की राजनीति को कई दशक से प्रभावित करने वाले फैज़ाबाद और अयोध्या में पांचवें चरण के तहत वोट डाले जाएंगे। इस चरण में महागठबंधन बनाकर चुनाव लड़ रहे तीन छोटे दलों डॉ अयूब की पीस पार्टी, डॉ संजय निषाद की निषाद पार्टी और अपना दाल कृष्णा पटेल गुट का भी इम्तहान होगा।

up-assembly-election 5th phase voting in UP
      
Advertisment