/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/11/54-yogiadityanath.jpg)
http://newsnation1.s3.amazonaws.com/videos/58c3824b41fcb.mp4
बीजेपी नेता योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि लोगों ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन को नकार दिया है और लोगों ने विकास के लिए वोट दिया है।
उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनावी नतीजों के शुरुआती रुझानों से उत्साहित आदित्यनाथ ने शनिवार को पत्रकारों से यह बात कही। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा और कांग्रेस देश के हित में नहीं हैं और जो नतीजे आए हैं, वह कार्यकर्ताओं की मेहनत के कारण है। गौरतलब है कि शुरुआती रुझान के मुताबिक बीजेपी यूपी में प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ती दिख रही है। जबकि अखिलेश और कांग्रेस गठबंधन 100 सीटों से नीचे सिमट सकता है।
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश चुनाव नतीजे 2017: बीजेपी की बढ़त के बावजूद शिवपाल ने जताया सपा की जीत का भरोसा
योगी ने कहा कि लोगों को विकास और सुरक्षा चाहिए और बिना भेदभाव के चाहिए इसलिए लोगों ने बीजेपी में विश्वास दिखाया है।
People have rejected the SP-Congress alliance in a big way, this is a vote for development: Yogi Adityanath,BJP #ElectionResultspic.twitter.com/syRaEvANBD
— ANI UP (@ANINewsUP) March 11, 2017
Source : News Nation Bureau