उत्तर प्रदेश चुनाव: वाराणसी में मायावती का मोदी के रोड शो पर हमला, कहा- 'नरेंद्र मोदी अपने चमचों से खुद पर पुष्पवर्षा करा रहे हैं'

बसपा प्रमुख मायावती ने रोहनियां में आयोजित जनसभा में कहा, 'सपा-भाजपा के जो लोग सड़कें नापने की कोशिश कर रहे हैं, वह इनकी दयनीय स्थिति को दिखाता है।'

बसपा प्रमुख मायावती ने रोहनियां में आयोजित जनसभा में कहा, 'सपा-भाजपा के जो लोग सड़कें नापने की कोशिश कर रहे हैं, वह इनकी दयनीय स्थिति को दिखाता है।'

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
उत्तर प्रदेश चुनाव: वाराणसी में मायावती का मोदी के रोड शो पर हमला, कहा- 'नरेंद्र मोदी अपने चमचों से खुद पर पुष्पवर्षा करा रहे हैं'

फाइल फोटो

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने शनिवार को वाराणसी में आयोजित चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि इस बार मां गंगा भी मोदी को सजा देंगी। साथ ही मायावती ने पीएम मोदी के वारणसी में रोड शो पर कहा कि वे अपने चमचों से खुद पर पुष्प बरसाने का काम कराते हैं।  

Advertisment

बसपा प्रमुख ने रोहनियां में आयोजित जनसभा में कहा, 'सपा-भाजपा के जो लोग सड़कें नापने की कोशिश कर रहे हैं, वह इनकी दयनीय स्थिति को दिखाता है।'

मायावती का इशारा मोदी के रोड शो पर था। उन्होंने कहा कि रोड शो में बाहर से भीड़ बुलाई गई थी, लेकिन यह भीड़ वोट नहीं देगी। उन्होंने कहा कि यह भीड़ ज्यादातर उन जिलों से बुलाई गई, जहां चुनाव हो चुके हैं।

मायावती के मुताबिक, 'रोड शो से केवल माहौल बनाया गया है। लेकिन वोट स्थानीय लोग देते हैं, जो हमारी रैली में मौजूद हैं।'

उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने चमचों से खुद पर पुष्पवर्षा करा रहे हैं। लेकिन, अंदर ही अंदर मोदी के चमचे भी दुखी हैं। यूपी ने गोद लिए बेटे को गुजरात भेजने का मन बना लिया है।'

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश चुनाव: भदोही की रैली में मायावती का ऐलान, बसपा सरकार में मुसलमानों को भी आरक्षण मिलेगा

मायावती ने कहा, 'मोदी ने मां गंगा की सफाई नहीं की। इस बार आप लोगों के साथ ही मां गंगा भी उन्हें सजा देंगी।'

सपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, 'सपा सरकार में सरकारी अधिकारियों के तबादले में भारी भेदभाव होता है। सपा का अपना बेस वोट भी दो खेमों में बंट जाएगा। वाराणसी जिले में मुस्लिम समाज के लोगों का वोट भी बंट जाएगा। मुस्लिम समाज को अपना वोट सपा को नहीं देकर बसपा को देना चाहिए।'

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला, बोले- हम अच्छा काम करते हैं तो गायत्री मंत्र जपते हैं, सपा-कांग्रेस वाले गायत्री प्रजापति मंत्र जपते हैं

Source : IANS

Narendra Modi BJP mayawati varanasi BSP uttar pradesh election
      
Advertisment