उत्तर प्रदेश चुनाव: अखिलेश-राहुल के रोड शो में समाजवादी पार्टी और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच हुई पत्थरबाजी

वाराणसी में रोड शो के दौरान पत्थरबाजी की घटना भी हुई। हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इस घटना पर तुरंत काबू पा लिया।

वाराणसी में रोड शो के दौरान पत्थरबाजी की घटना भी हुई। हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इस घटना पर तुरंत काबू पा लिया।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
उत्तर प्रदेश चुनाव: अखिलेश-राहुल के रोड शो में समाजवादी पार्टी और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच हुई पत्थरबाजी

वाराणसी में रोड शो (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश में जारी विधानसभा चुनाव के बीच शनिवार को वाराणसी की सड़कों पर तब अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई, जब बीजेपी और सपा-कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने सामने आ गए।

Advertisment

दरअसल, शनिवार को एक तरफ पीएम मोदी ने रोड शो किया तो दूसरी तरफ राहुल गांधी और अखिलेश यादव का भी रथ निकला जिसपर डिंपल यादव भी सवार दिखीं। रोड शो के दौरान एक मौका ऐसा आया जब एसपी-बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक झड़प के दौरान पत्थरबाजी की घटना भी हुई। हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इस घटना पर तुरंत काबू पा लिया। राहुल-अखिलेश का रोड शो जब वाराणसी के चौकाघाट पहुंचा तभी दोनों पक्षों के समर्थकों में झड़प हो गई।

विधानसभा चुनाव 2017 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

इससे पहले पीएम मोदी ने बीएचयू से काशी विश्वनाथ मंदिर तक रोड शो किया। हालांकि, इन विवाद को बीच विपक्ष ने आरोप लगाया है कि पीएम मोदी के रोड शो के लिए चुनाव आयोग से अनुमति नहीं ली गई थी। विपक्ष ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए बीजेपी को घेरने की कोशिश की है।

यह भी पढ़ें: मोदी के रोड शो को लेकर सख़्त हुआ चुनाव आयोग, डीएम से पूछा क्या ली गयी थी इजाज़त?

Source : News Nation Bureau

Assembly Election rahul gandhi Akhilesh Yadav road-show varanasi uttar pradesh election
      
Advertisment