यूपी चुनाव: थम गया सातवें चरण के लिए चुनाव प्रचार का शोर, आठ मार्च को डाले जाएंगे वोट

सातवें चरण में चरण में पूर्वाचल के सात जिलों गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र और जौनपुर की 40 विधानसभा सीटों में चुनाव हैं। इन सीटों में आगामी आठ मार्च को मतदान होंगे।

सातवें चरण में चरण में पूर्वाचल के सात जिलों गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र और जौनपुर की 40 विधानसभा सीटों में चुनाव हैं। इन सीटों में आगामी आठ मार्च को मतदान होंगे।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
यूपी चुनाव: थम गया सातवें चरण के लिए चुनाव प्रचार का शोर, आठ मार्च को डाले जाएंगे वोट

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (प्रतीकात्मक तस्वीर)

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी सहित सात जिलों की 40 विधानसभा क्षेत्रों में सोमवार को शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम गया। इसके साथ ही पिछले करीब डेढ़ महीने से यूपी के विभिन्न जिलों में चुनाव को लेकर शोर भी खत्म हो गया।

Advertisment

इस चरण में पूर्वाचल के सात जिलों गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र और जौनपुर की 40 विधानसभा सीटों में चुनाव हैं। इन सीटों में आगामी आठ मार्च को मतदान होंगे।

इसी चरण में तीन नक्सल प्रभावित जिले भी शामिल हैं। सोनभद्र, मिर्जापुर और चंदौली में सुरक्षाबल अलर्ट हैं। सातों चरणों के वोटों की गिनती 11 मार्च को होगी। अंतिम चरण में 1.41 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे, जिनमें 64.76 लाख महिलाएं हैं। कुल 14 हजार 458 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

इस चरण में कुल 535 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है, जिनमें से बसपा के 40, भाजपा के 32, सपा के 31, कांग्रेस के नौ, रालोद के 21, राकांपा के पांच प्रत्याशी हैं। सबसे अधिक 24 उम्मीदवार वाराणसी कैंट सीट से मैदान में हैं, जबकि सबसे कम छह प्रत्याशी केराकत सीट पर हैं।

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव को चुनाव आयोग का नोटिस, आचार संहिता उल्लंघन का मामला

गाजीपुर जिले की जखनिया (एससी), सैदपुर (एससी), गाजीपुर, जंगीपुर, जहूराबाद, मोहम्मदाबाद और जमानिया विधानसभा सीटें शामिल हैं। वाराणसी जिले की पिंडरा, अजगरा (एससी), शिवपुर, रोहनिया, वाराणसी दक्षिण, वाराणसी उत्तर, वाराणसी कैंट और शिवपुरी विधानसभा सीटें शामिल हैं।

चंदौली जिले की मुगलसराय, सकलडीहा, सैयदराजा और चकिया (एससी) विधानसभा सीटें शामिल हैं। मिर्जापुर जिले की छानबे (एससी), मिर्जापुर, मजहावां, चुनार और मरिहां विधानसभा सीटें इसी चरण में शामिल हैं। भदोही जिले की भदोही, ज्ञानपुर और औराई (एससी) विधानसभा सीटों पर इसी चरण में वोट पड़ेंगे।

यह भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव: जब नोटबंदी बना मुद्दा, मोदी, मायावती, अखिलेश सभी ने भुनाया

सोनभद्र जिले की घोरावल, राबर्ट्सगंज, ओबरा (एसटी) और दुद्धी (एससी) विधानसभा सीटों पर वोट इसी चरण में पड़ेंगे। जौनपुर जिले की बदलापुर, शाहगंज, जौनपुर, मलहानी, मुंगरा बादशाहपुर, मछलीशहर (एससी) मरियाहू, जाफराबाद और केराकट (एससी) विधानसभा सीटों पर आठ मार्च को मतदान होगा।

वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में 40 सीटों में से 23 सपा के खाते में गई थी। बसपा को पांच, भाजपा को चार, कांग्रेस को तीन और अन्य को पांच सीटें मिली थीं।

यह भी पढ़ें: आखिर वाराणसी में मोदी क्यों गए पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री के घर

HIGHLIGHTS

  • सातवें चरण में यूपी की सात जिलों में 40 विधानसभा सीटों पर मतदान
  • पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में वोटिंग सहित गाजीपुर, भदोही, सोनभद्र और जौनपुर भी महत्वपूर्ण
  • यूपी में आठ मार्च को खत्म हो जाएगा चुनाव, नतीजे 11 मार्च को

Source : IANS

Assembly Election varanasi uttar pradesh election
      
Advertisment