/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/27/95-vinaykatiyar.jpg)
राम मंदिर का मुद्दा एक बार फिर सुर्खियों में है। बीजेपी के सांसद विनय कटियार ने अयोध्या में कहा कि राम मंदिर के बिना विकास, रोजगार, शिक्षा सब बेकार है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक विनय कटियार ने यह बात सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत अयोध्या में जारी वोटिंग के दौरान कही।
विनय कटियार ने कहा, 'यहां विकास, रोजगार, शिक्षा सब दी गई है, लेकिन राम मंदिर के बिना सब बेकार है। राम मंदिर बन के रहेगा।'
यह पहली बार नहीं है कि विनय कटियार या बीजेपी के किसी नेता ने राम मंदिर के मुद्दे को हवा दी है। कटियार पहले भी राम मंदिर पर बयान देते रहे हैं। हालांकि, मतदान के दिन विनय कटियार का यह बयान विवाद पैदा कर सकता है।
Yahan vikas,rozgaar,shiksha sab di gayi hai,lekin Ram Mandir ke bina sab bekar hai,Ram Mandir ban ke rahega:Vinay Katiyar,BJP MP in Ayodhya pic.twitter.com/l5q79pVSTA
— ANI UP (@ANINewsUP) February 27, 2017
सांसद विनय कटियार ने रविवार को भी फैजाबाद में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि राम मंदिर नहीं बना तो प्रचंड आंदोलन होगा।
कटियार ने इस रैली में कहा था, 'राम मंदिर तीन तरीकों से बन सकता है। पहला तरीका न्यायालय के आदेश पर, जबकि दूसरा तरीका संसद में कानून बनाकर और तीसरा आम सहमति के आधार पर।'
बताते चलें कि राम मंदिर के मुद्दे को बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में भी जगह दी है। बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो में कहा है कि उत्तर प्रदेश में सरकार बनने पर पार्टी संवैधानिक तरीकों से राम मंदिर जल्द से जल्द बनाने की कोशिश की जाएगी।
यह भी पढ़ें: उमा भारती ने फिर उठाया राम मंदिर का मुद्दा, कहा- 'यूपी में 1991 के राम मंदिर आंदोलन से बड़ी लहर'
HIGHLIGHTS
- विनय कटियार पहले भी कई बार उठा चुके हैं राम मंदिर का मुद्दा
- फैजाबाद में एक रैली के दौरान राम मंदिर नहीं बनने पर प्रचंड आंदोलन की बात कही थी
- बीजेपी ने भी अपने मेनिफेस्टो में राम मंदिर बनाने की बात की है
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us