Advertisment

बलिया: सीएम योगी की रैली में पुलिस ने महिला से उतरवाया बुर्का, SSP ने दिए जांच के आदेश

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली में पुलिस ने चेकिंग के नाम पर सरेआम एक महिला का बुर्का उतरवा लिया। बुर्का उतारने वाली महिला रैली में योगी को सुनने आई थी।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
बलिया: सीएम योगी की रैली में पुलिस ने महिला से उतरवाया बुर्का, SSP ने दिए जांच के आदेश

प्रतीकात्मक चित्र

Advertisment

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली में पुलिस ने चेकिंग के नाम पर सरेआम एक महिला का बुर्का उतरवा लिया। बुर्का उतारने वाली महिला रैली में योगी को सुनने आई थी।

महिला ने कहा कि वो मुख्यमंत्री की समर्थक हैं और जब सुरक्षा कारणों से पुलिस ने उन्हे बुर्का उतोरने को कहा तो उन्होने खुशी-खुशी योगी के समर्थन में अपना काला बुर्का उतार दिया।

हालांकि पुलिस के पहुंचने पर महिला थोड़ी सहम गई और उन्हें काफी असहज स्थिति का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें: यूपी निकाय चुनाव : जानें क्यों जरुरी है बीजेपी और योगी सरकार के लिए जीत

बलिया के एसपी अनिल कुमार ने इस पूरे मामले पर कहा है कि, 'मुझे ऐसी किसी घटना की सूचना नहीं मिली है। हालांकि सभी को यह निर्देश दिए गए थे कि मुख्यमंत्री के सामने कोई भी काले कपड़े पहनकर ना आए। हम इस पूरे मामले की जांच करेंगे और जो भी कार्रवाई आवश्यक होगी वह की जाएगी।'

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभा में मुस्लिम महिला का बुर्का उतरवाने का वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं। जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने पीटीआई को बताया कि इस मामले की मजिस्ट्रेट जांच होगी।

उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कारवाई की जायेगी । उधर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने भी मामले की विभागीय जांच के आदेश दिये हैं।

यह भी पढ़ें: गुजरात चुनाव: हार्दिक पटेल बोले - कांग्रेस से मतभेद नहीं, आरक्षण पर फॉर्मूला मंजूर

Source : News Nation Bureau

burqa take off Muslim woman CM Yogi Adityanath
Advertisment
Advertisment
Advertisment