/newsnation/media/post_attachments/images/2020/01/13/roadaccidentfinal-89.jpg)
प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले की चिकासी थाना क्षेत्र के उरई मार्ग में सोमवार शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक दंपति की मौत हो गई है. अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संतोष कुमार सिंह ने मंगलवार को कहा, "चिकासी थाना क्षेत्र के उरई मार्ग में सोमवार शाम अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार एक दंपति की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान जालौन जिले के मोहम्मदाबाद गांव निवासी नंदलाल सैनी (38) और उसकी पत्नी राजकुमारी (35) के रूप में हुई है. दंपति राठ क्षेत्र के इटायल गांव से वापस अपने घर लौट रहा था."
यह भी पढ़ें- बिहार में बड़ा फेरबदल : नीतीश सरकार ने रातों-रात बड़े पैमाने पर किए IAS अधिकारियों के तबादले
उन्होंने कहा, "दंपति के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है. इस संबंध में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है."
Source : News State
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us