UP कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद आदिति सिंह के बारे में अजय कुमार लल्लू ने कही ये बात

कांग्रेस पार्टी ने यूपी में अपना नया अध्यक्ष चुन लिया है. अध्यक्ष बनने के बाद अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu) ने रायबरेली सदर की विधायक आदिति सिंह (Aditi Singh MLA Raebareli) पर बड़ा बयान दिया है.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
UP कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद आदिति सिंह के बारे में अजय कुमार लल्लू ने कही ये बात

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : FB- AjayLalluINC और AditiSinghINC)

कांग्रेस पार्टी ने यूपी में अपना नया अध्यक्ष चुन लिया है. अध्यक्ष बनने के बाद अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu) ने रायबरेली सदर की विधायक आदिति सिंह (Aditi Singh MLA Raebareli) पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अनुशासनहीनता को लेकर कांग्रेस पार्टी (Congress party) किसी भी स्तर पर समझौता नहीं करेगी. विधायक आदिति सिंह (Aditi Singh MLA) को अनुशासनहीनता के चलते जो नोटिस दिया गया है उसका जवाब बुधवार तक उन्हें हर हाल में देना होगा. लल्लू ने कहा कि आदिति सिंह के मामले का पटाक्षेप नहीं हुआ है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- अपराधियों के छक्के छुड़ाने वाले कोतवाल के सिर पर बैठा बंदर, स्टाफ में मच गया हड़कंप, देखें VIDEO

उन्हें अनुशासनहीनता को लेकर भेजे गए नोटिस का जवाब दो कार्य दिवस में देना होगा. बुधवार तक पार्टी आदिति सिंह के जवाब का इंतजार करेगी और उसके बाद जरूरी कार्रवाई के लिए स्वतंत्र होगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अनुशासन का पालन करने वाली पार्टी है. जिसकी अध्यक्ष सोनिया गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा समेत सभी छोटे-बड़े नेता अनुशासन में रहते हैं. ऐसे में किसी को भी पार्टी लाइन से हटकर काम करने की इजाजत नहीं है.

आदिति नहीं हैं स्टार प्रचारक
मीडिया रिपोर्ट थी कि आदिति सिंह को उपचुनाव में कांग्रेस ने स्टार प्रचारक बनाया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि आदिति सिंह को स्टार प्रचारक नहीं बनाया गया है. ऐसी रिपोर्ट्स सिर्फ भ्रम फैला रही हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी चुनाव में स्टार प्रचारकों का नाम 15-20 दिन पहले तय होता है.

यह भी पढ़ें- Exclusive: मजदूर से उत्‍तर प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष तक, बड़ी दिलचस्‍प है 'लल्‍लू' की कहानी 

जबकि आदिति सिंह को अनुशासनहीनता के लिए पांच दिन पहले ही नोटिस दिया गया है. ऐसे में दोनों बातों को जोड़ा नहीं जा सकता. लल्लू ने आगे बताया कि आदिति सिंह को नोटिस उनके घर जाकर भी दिया गया था इसके साथ ही उन्हें व्हाट्सएप से भी इसकी सूचना दी गई थी जिसे उन्होंने चेक भी किया था.

विशेष सत्र में शामिल हुई थीं आदिति
आपको बता दें कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित किया गया था. जिसका तमाम विपक्षी दलों ने बहिष्कार किया था. लेकिन रायबरेली से कांग्रेस की MLA आदिति सिंह ने विशेष सत्र में हिस्सा लिया था. उन्होंने तर्क दिया था कि वह एक पढ़ी लिखी जनप्रतिनिधि हैं और विकास के मुद्दे पर आयोजित सत्र में भाग लेना उनका नैतिक दायित्व है. हालांकि उनकी बातों से कांग्रेस पार्टी संतुष्ट नहीं हुई और उसने उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा है.

Source : योगेंद्र मिश्रा

latest-news Ajay kumar lallu Aditi Singh hindi news uttar-pradesh-news
      
Advertisment