गोरखपुर : रोडवेज बस की ट्रक से भिड़ंत, 1 की मौत, कई घायल

दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
गोरखपुर : रोडवेज बस की ट्रक से भिड़ंत, 1 की मौत, कई घायल

गोरखपुर : रोडवेज बस की ट्रक से भिड़ंत, 1 की मौत (सांकेतिक चित्र)

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से इलाहाबाद जा रही रोडवेज की बस की सोमवार सुबह गगहा के पास एक ट्रक से भिड़ंत हो गई. दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं.  घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसडीएम बासगांव अरूण मिश्रा व क्षेत्राधिकारी बासगांव नितिश सिंह ने मौके पर पहुंच कर घायलों को गोरखपुर भेजा. क्षेत्राधिकारी नितिश सिंह ने बताया कि सोमवार की सुबह बडहलगंज की तरफ से ट्रक गोरखपुर जा रहा था, जैसे ही गगहा - भलुआन के बीच स्थित सिलनी नाले के पास पहुंचा, विपरीत दिशा से गोरखपुर से इलाहाबाद जा रही बादशाह डिपो की बस से उसकी सीधी टक्कर हो गई.

Advertisment

इस हादसे में बस में सवार दीनदयाल विश्वविद्यालय गोरखपुर के वनस्पति विज्ञान के एसोसिएट प्रोफेसर यशवंत सिंह यादव पुत्र जितेन्द्र सिंह यादव की घटनास्थल पर ही मुत्यु हो गई. जबकि मोनू शर्मा बस चालक समेत अन्य कई घायल हो गए. घायलों को सीएचसी गगहा में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

Source : IANS

Uttar Pradesh Road Accident gorakhpur UP Roadways Truck
Advertisment