उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य प्रशासन को शुक्रवार के दिन महाशिवरात्रि के दौरान अलर्ट रहने का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री ने बुधवार की रात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रभागीय और जिला अधिकारियों से शिव मंदिर और सभी कावड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
यह भी पढ़ें-मंदिर की तरह मस्जिद के लिए भी ट्रस्ट क्यों नहीं बनाती मोदी सरकार : शरद पवार
उन्होंने अधिकारियों से शिवरात्रि के दौरान अलर्ट रहने को कहा और यही तत्परता 10 मार्च को होली के आने तक बनाए रखना का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कावड़ियों को निर्धारित मार्गो पर चलने के लिए कहें और कोई भी झड़प न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की नियुक्ति की जाए. इस साल शिवरात्रि शुक्रवार को पड़ रही है, वहीं मुस्लिम समुदाय के लोग शुक्रवार को जुम्मे की नमाज भी पढ़ते हैं.
Source : IANS